Donald Trump Tariff on Import: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिडिल को बड़ा तोहफा दिया है. ट्रंप प्रशासन ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को टैरिफ से बाहर कर दिया है. इसका मतलब है कि अब इन चीजों पर ज्यादा टैक्स नहीं लगेगा. इससे शायद ग्राहकों को ज्यादा कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी और ऐप्पल और सैमसंग जैसी बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को फायदा होगा. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
अमेरिका के कस्टम विभाग और सीमा सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस फैसले से ट्रंप के चीन से आने वाले सामान पर 125% शुल्क और लगभग सभी दूसरे देशों से आने वाले सामान पर 10% शुल्क से ये चीजें बच जाएंगी.
इन प्रोडक्ट्स पर शुल्क नहीं लगेगा
जिन प्रोडक्ट्स पर यह शुल्क नहीं लगेगा, उनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, कंप्यूटर प्रोसेसर और मेमोरी चिप शामिल हैं. ये चीजें आमतौर पर अमेरिका में नहीं बनती हैं. अगर अमेरिका में इन्हें बनाना शुरू भी किया जाए तो इसमें सालों लग जाएंगे.
यह भी पढ़ें - Instagram ला रहा कमाल का फीचर, Secret Code से अनलॉक होगी वीडियो
सेमीकंडक्टर बनाने वाली मशीनें भी इस नए शुल्क से बच जाएंगी. यह ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिए बहुत जरूरी होगा, जिसने अमेरिका में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है, साथ ही दूसरी चिप बनाने वाली कंपनियों के लिए भी यह अच्छी खबर है.
यह भी पढ़ें - मेटा ने चीन के साथ मिलकर बनाया सेंसरशिप सिस्टम? पूर्व अधिकारी का गंभीर आरोप, क्या है जुकरबर्ग का 'ड्रैगन' कनेक्शन
हालांकि, यह छूट हमेशा के लिए नहीं रह सकती है. यह छूट उस शुरुआती आदेश से मिली है जिसमें कुछ खास क्षेत्रों पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को देशव्यापी शुल्क के ऊपर जमा होने से रोका गया था. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि इन प्रोडक्ट्स पर जल्द ही कोई दूसरा शुल्क लग सकता है, हालांकि चीन के लिए यह शायद कम होगा. फिलहाल, व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.