Donald Trump Policy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वो सोमवार 14 अप्रैल को सेमीकंडक्टर (कंप्यूटर चिप) पर लगने वाले टैक्स के बारे में और जानकारी देंगे. उन्होंने एयर फोर्स वन में बात करते हुए चीन के साथ चल रही व्यापारिक लड़ाई में कुछ बड़े बदलाव के संकेत दिए, जिसमें पहले ही चीनी सामानों पर 125% तक टैक्स बढ़ चुका है. सभी की नजरें ट्रंम्प के टैक्स प्लान पर हैं. लोग सोच रहे हैं कि आगे क्या होगा. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
सेमीकंडक्टर टैक्स पर सबका ध्यान
दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं (अमेरिका और चीन) के बीच चल रही व्यापारिक लड़ाई में सेमीकंडक्टर एक अहम मुद्दा बन गया है. ट्रम्प सरकार ने हाल ही में स्मार्टफोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर टैक्स में छूट दी है, लेकिन सेमीकंडक्टर पर अभी भी बहुत ज्यादा टैक्स लग रहा है. इस टैक्स से अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनियों में चिंता है, क्योंकि वो मेमोरी चिप और फ्लैट-पैनल डिस्प्ले जैसे कॉम्पोनेंट्स के लिए चीन में बने आइटम्स पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं.
यह भी पढ़ें - महंगाई में राहत दे रहा BSNL का सस्ता प्लान, 150 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे इतने बेनिफिट्स, जानें डिटेल्स
कंपनियों ने जताई चिंता
सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियां टैक्स बढ़ने से होने वाली परेशानियों के लिए तैयार हो रही हैं. ऐप्पल और डेल टेक्नोलॉजी जैसी बड़ी कंपनियों ने सप्लाई में देरी और लागत बढ़ने की चिंता जताई है, जिसका असर ग्राहकों पर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें - डिलीट किए हुए WhatsApp मैसेज को कैसे पढ़ें? फटाफट जान लें इसका आसान तरीका
ट्रम्प की टैक्स नीति पर बहुत बहस हो रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि अमेरिका के हितों की रक्षा के लिए ये कदम जरूरी हैं.