trendingNow12614507
Hindi News >>टेक
Advertisement

TikTok हुआ बैन तो 12 लाख रुपये में बिकने लगा iPhone! धक्का-मुक्की करके खरीद रहे लोग

TikTok पर अस्थायी बैन लगाया. इसके बाद ऐप को एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया. हालांकि एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के तहत बैन को रोक दिया गया है, लेकिन यूजर्स अब TikTok को दोबारा डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं.

 
TikTok हुआ बैन तो 12 लाख रुपये में बिकने लगा iPhone! धक्का-मुक्की करके खरीद रहे लोग
Mohit Chaturvedi|Updated: Jan 24, 2025, 09:16 AM IST
Share

19 जनवरी 2025 को अमेरिका ने TikTok पर अस्थायी बैन लगाया. इसके बाद ऐप को एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया. हालांकि एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के तहत बैन को रोक दिया गया है, लेकिन यूजर्स अब TikTok को दोबारा डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं.

TikTok एक्सेस के लिए महंगे आईफोन्स खरीदने की होड़

TikTok को एक्सेस करने के लिए लोग eBay पर प्री-इंस्टॉल्ड TikTok वाले iPhones खरीद रहे हैं.
• iPhone 14 Pro Max (256GB): $2,500 (मूल कीमत से $1,300 अधिक) (2,15,826 रुपये)
• iPhone 15 Pro Max (256GB): $4,000 (3,45,194)
• iPhone 15 Pro (TikTok और CapCut इंस्टॉल के साथ): $13,997 (मूल कीमत से $13,000 अधिक) (12,07,920 रुपये)

eBay बना TikTok-लोडेड iPhones का मार्केटप्लेस

eBay पर TikTok-लोडेड iPhones की मांग तेजी से बढ़ी है. लोग ऐप इंस्टॉल होने के कारण महंगे दामों पर iPhones खरीद रहे हैं.

ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा

विशेषज्ञों ने लोगों को आगाह किया है कि कुछ लिस्टिंग में धोखाधड़ी हो सकती है. कुछ विक्रेता बढ़ी हुई कीमतों पर खरीददारों को लुभाते हैं, लेकिन असली सेल नहीं होती. यह घटना नई नहीं है; 2014 में Flappy Bird गेम के ऐप स्टोर से हटने के बाद ऐसे ही iPhones महंगे दामों पर बिके थे.

TikTok का भविष्य और यूजर्स के लिए चेतावनी

TikTok फिलहाल नए यूजर्स के लिए डाउनलोड करने योग्य नहीं है. इसके कारण प्री-लोडेड iPhones की मांग बढ़ रही है. लेकिन खरीदारों को धोखाधड़ी और अधिक कीमत वाली लिस्टिंग से सतर्क रहना चाहिए.

Read More
{}{}