Youtube Latest Features 2025: यूट्यूब 23 अप्रैल को 20 साल का हो गया यानी कंपनी ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. इसके सेलिब्रेशन के तहत कंपनी अपने यूजर्स को फीचर्स का तोहफा दे सकती है.
नए फीचर्स Youtube पर Add होने के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो YouTube अपनी 20th एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन के तौर पर वीडियो प्लेयर के लिए नया यूजर इंटरफेस (UI) पेश करेगा. इसके अलावा कंपनी ने Ask Music फीचर और 4x प्लेबैक स्पीड ऑप्शन को भी ऐड करने की घोषणा की है.
Youtube न्यू फीचर्स 2025
वहीं यूजर्स को वॉइस में कमेंट करने का ऑप्शन भी नजर आएगा. इन फीचर्स का ट्रायल चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ पिछले साल किया गया था. Reddit (एंड्रॉयड अथॉरिटी के माध्यम से) पर किए गए दावों की माने तो कुछ यूजर्स को वीडियो प्लेयर के लिए एक नया UI दिखना शुरू हो गया है. इस नए फीचर के मुताबिक प्ले/पॉज, स्किप, वीडियो चैप्टर, टाइमस्टैम्प और अन्य ऑप्शन पिल-शेप्ड कैप्सूल के साथ दिखाई देते हैं.
यूट्यूब लेटेस्ट फीचर्स 2025
बता दें कि यूट्यूब ने एक ब्लॉग पोस्ट में 20वीं एनिवर्सरी पर शुरू होने वाले फीचर्स के बारे में डिटेल्स से बताया है. जिसमें पेड इंग्लिश लैंग्वेज सब्सक्राइबर्स Ask Music फीचर का इस्तेमाल करके अपने लिस्निंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए पर्सनलाइज्ड रेडियो स्टेशन YouTube Music और YouTube Premium पर बना पाएंगे. हालांकि पिछले साल कुछ यूजर्स के लिए इसे पेश किया गया था.
रेडियो स्टेशन बनाने के लिए ये AI का इस्तेमाल करता है. वर्कआउट ट्रैक या रिलैक्सिंग जैज जैसी थीम के लिए स्टेशन बनाने के लिए यूजर्स इसे कह सकते हैं. जिसके बाद संबंधित ट्रैक को ये इकट्ठा करता है. हालांकि नए फीचर्स का इस्तेमाल कुछ यूजर्स कर पा रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इन फीचर्स को कंपनी रोल आउट कर दे.
ये भी पढ़िए
अपने Smartphone में सबसे ज्यादा क्या देखना पसंद करते हैं भारतीय; चक्कर में डाल देगी रिपोर्ट!
पहलगाम जैसा खतरा होने पर क्या करें? इन नंबर पर कॉल लगाते ही तुरंत होगा एक्शन