trendingNow12462835
Hindi News >>टेक
Advertisement

ये डिवाइस अब झटपट बनाएगा समोसे जैसे स्नैक्स! नहीं फैलाना पड़ेगा ज्यादा सामान

आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप बहुत कम तेल में समोसे, फ्रेंच फ्राइज जैसी चीजों को आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल में...

 
ये डिवाइस अब झटपट बनाएगा समोसे जैसे स्नैक्स! नहीं फैलाना पड़ेगा ज्यादा सामान
Mohit Chaturvedi|Updated: Oct 07, 2024, 02:01 PM IST
Share

समय के साथ-साथ अब लोग डाइट पर ध्यान देने लगे हैं. लेकिन बाजार में समोसों की खुशबू सूंघते ही मुंह में पानी आ जाता है. ऐसे ही कई ऑइली चीजों को देखकर मन ललचा जाता है. उस वक्त तो जैसे-तैसे कंट्रोल कर लेते हैं. लेकिन घर आने के बाद उसको खाने की इच्छा बढ़ जाती है. खासकर मॉनसून के सीजन में. आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप बहुत कम तेल में समोसे, फ्रेंच फ्राइज जैसी चीजों को आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल में...

Usha iChef Air Fryer

हम बात कर रहे हैं Usha iChef Air Fryer के बारे में. यह झटपट खाना बना देती है, वो भी बहुत कम तेल में. इस मशीन में 8 अलग-अलग तरह के खाना बनाने के तरीके और 10 अलग-अलग काम करने के ऑप्शन्स हैं. आप इसमें फ्रेंच फ्राइज़, समोसे, ग्रिल्ड सैंडविच, रोस्ट चिकन और बहुत कुछ बना सकते हैं. कम तेल में आपको वहीं बाजार का टेस्ट मिलेगा. 

इस डिवाइस का डिजाइन भी काफी शानदार है. इसमें ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले है, जहां आप अंदर की स्थिति देख सकते हैं. इसमें ग्लास बाउल है, जिससे आप चारों तरफ से देख सकते हैं खाना कैसे बन रहा है. इस डिवाइस से आप क्रिस्पी डिश बना सकते हैं. 

मिलता है शानदार डिजाइन

इसका डिजाइन भी काफी कॉम्पैक्ट है. इसमें आप एक बार में ज्यादा डिश बना सकते हैं. इसमें न सिर्फ टेस्टी फूड बल्कि हेल्थ को भी ध्यान में रखा जा सकता है. बनाने में इसमें ज्यादा बिजली भी नहीं लगती है.

कीमत भी ज्यादा नहीं

इस एयर फ्रायर की कीमत 11,990 रुपये है, जो बहुत ज्यादा नहीं लगती है. आप इसमें फ्राई करना, बेक करना, रोस्ट करना, ग्रिल करना, पिघलाना, धीरे-धीरे पकाना, बारबेक्यू करना, ब्रेज़ करना, टोस्ट करना भी कर सकते हैं.

Read More
{}{}