Airtel, Jio Vi Recharge Plans Under 500: जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही कंपनियों के पोर्टफोलियो में कई अलग-अलग रिचार्ज प्लान्स मौजूद है. जिसमें कई अलग-अलग बेनिफिट्स यूजर्स को मिल जाते हैं. आपको बताते हैं तीनों ही कंपनियों के 500 रुपये से कम वाले रिचार्ज जिनकी वैलिडिटी पूरे 84 दिनों की है.
जियो (Jio) का 448 रुपये का प्लान
जियो के 448 रुपये के प्लान की बात करें तो इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 1000 SMS की सर्विस यूजर्स को मिलेगी. वॉयस और SMS ओनली प्लान ये जियो का है. इसी वजह से यूजर्स को इस प्लान में डेटा की सर्विस नहीं मिलेगी.
वीआई (Vi)का 470 रुपये का प्लान
वीआई के पोर्टफोलियो में भी यूजर्स के लिए 500 रुपये से कम वाला प्लान मौजूद है. इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी पूरे 84 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 900 SMS की सर्विस मिलती है. वॉयस और SMS ओनली प्लान ये वीआई का है. इसी वजह से इस प्लान के साथ यूजर्स को डेटा की सुविधा नहीं मिलती है. इसके अलावा डेली कोटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 1 रुपये प्रति लोकल SMS और 1.5 रुपये प्रति STD SMS की दर से पैसे देने होंगे.
एयरटेल (Airtel) का 469 रुपये का प्लान
एयरटेल के 469 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 900 SMS की सर्विस मिलती है. इस प्लान में भी यूजर्स को डेटा नहीं मिलता है. हालांकि प्लान के साथ यूजर्स को स्पैम कॉल और एसएमएस अलर्ट, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स मिल जाते हैं.
ये भी पढ़िए
भारत-पाक WAR: सुरक्षा के लिए ये टॉप सेफ्टी Apps आएंगे आपके काम; इमरजेंसी में तुरंत मिलेगी मदद
पल भर में ढूंढ सकते हैं नौकरी! जानें, LinkedIn का नया AI टूल कैसे करेगा आपकी मदद