trendingNow12737595
Hindi News >>टेक
Advertisement

सिर्फ 10 रुपये ज्यादा और बढ़ जाएगी Jio के रिचार्ज पर इतने दिन की वैलिडिटी; एक्सट्रा डेटा, OTT से मजा होगा दोगुना

Jio Recharge:  सिर्फ 10 रुपये ज्यादा देकर Jio के रिचार्ज पर वैलिडिटी बढ़ जाएगी. साथ ही एक्सट्रा डेटा और OTT से आपका मजा भी दोगुना हो जाएगा. जानिए प्लान की कीमत कितनी है?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 01, 2025, 10:31 AM IST
Share

Jio Recharge: जियो के पोर्टफोलियो में कई तगड़े रिचार्ज प्लान्स यूजर्स के लिए मौजूद हैं. यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. फिर चाहे एक्सट्रा डेटा के लिए Jio के छोटे रिचार्ज हों या साल भर वाले रिचार्ज, बजट और जरूरत के हिसाब से इनका यूज किया जा सकता है.

आपको बताते हैं कि जियो के 899 वाले रिचार्ज के बारे में इस रिचार्ज में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा तो मिलता ही है. साथ ही यूजर्स को एक्सट्रा डेटा और फ्री ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी कंपनी ऑफर कर रही है.

जियो का 899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 

जियो के 899 रुपये वाले प्लान के की बात करें तो इसमें यूजर्स को कुल 200GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है. यूजर्स को अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS और 2GB डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ कंपनी 20GB एक्सट्रा डेटा भी ऑफर कर रही है. साथ ही यूजर्स को जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ मिलेगा.

जियो का 889 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जियो के 889 रुपये वाले रिचार्ज की बात करें तो इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. यूजर्स को इस प्लान में अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS और 1.5GB डेटा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा जियो सावन प्रो कंपनी इस प्लान में यूजर्स को ऑफर कर रही है.

दोनों प्लान की तुलना करें तो 899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि सिर्फ 10 रुपये ज्यादा देने पर आपको एक्सट्रा डेटा मिल जाएगा. साथ ही 6 दिनों की वैलिडिटी भी एक्सट्रा मिल जाएगी. 

ये भी पढ़िए 

हनीमून कपल्स ध्यान दें; होटल के कमरे में छिपे कैमरे का Smartphone इस तरह खोल देगा राज!

iPhone और एंड्रॉयड के कैमरे के पास क्यों होता है ये छोटू सा छेद; 99% लोगों को नहीं पता जवाब!

Read More
{}{}