Chanting Ring: क्या आपको भी भगवान का नाम जपकर शांति मिलती है? तो एक खास डिवाइस इसमें आपकी मदद कर सकता है. प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों में अक्सर नाम जप के फायदे बताते हैं और एक बार छोटे से गैजेट का जिक्र भी किया था. जिससे नाम जप करना आसान हो जाता है. दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी इसे इस्तेमाल करते नजर आए है. आइए जानते है इस अनोखे गैजेट के बारे में जो भगवान का नाम जपना आसान बना देगा.
क्या है यह अनोखी रिंग?
फिंगर काउंटर एक छोटा सा गैजेट है जिसके बारे में प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचनों में बताया था. विराट कोहली भी इस डिवाइस का यूज करते दिखे थें. इस गैजेट को अंगूठी की तरह आसानी से उंगली में पहन सकते हैं. प्रेमानंद महाराज ने एक भक्त को भगवान का नाम जपने की सलाह दी थी और इस डिवाइस का जिक्र किया था. फिंगर काउंटर का फायदा है कि भगवान का नाम जपते समय आप गिनती रख सकते हैं कि कितनी बार नाम जप चुके है. जो लोग नाम जपने का टार्गेट रखते हैं उनके लिए यह काम का गैजेट है.
विराट कोहली भी नजर आए इस्तेमाल करते
इस साल मई में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज से मिलने गए थें तब उनकी उंगली में भी ऐसा ही टेलीकाउंटर पहने देखा गया था. यह छोटा सा डिवाइस नाम जप या मंत्रों की गिनती के लिए यूज किया जाता है. इसमें एक डिजिटल स्क्रीन के साथ एक बटन होता है. भगवान का नाम लेते समय बस इस बटन को दबाएं और स्क्रीन पर गिनती बढ़ जाएगी. इससे हर बार नाम जपने का हिसाब रख सकते हैं. यह डिवाइस भक्ति को और भी आसान बना देता है.
माला जैसा डिवाइस क्या है?
फिंगर काउंटर जैसा एक और छोटा सा डिवाइस आता है, जिसे यूज करने से उंगलियों के बीच में माला जपने का अनुभव होता है. इस गैजेट को माला के मनकों की तरह घुमाया जा सकता है और माला जपने जैसा ही महसूस कर सकते हैं.