Vivo ने मलेशिया में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Vivo Y29t 5G है. इस स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी दी गई है. Y29 लाइनअप को अलग-अलग देशों में कंपनी विस्तारित कर रही है.
Vivo Y29t 5G स्मार्टफोन का वजन 202 ग्राम है. फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि फोन धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रह सकता है. ये स्मार्टफोन MIL-STD-810H रेटेड मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस के साथ आता है जिससे अगर गलती से या अचानक फोन गिर भी गया तो फोन टूटने से बच सकता है.
फोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.74-इंच की LCD स्क्रीन है जो 1600×720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 260 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 570 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है.
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट लगा है. वहीं 6GB या 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ फोन को खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन में पावरफुल 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन की 6000mAh की बड़ी बैटरी 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसमें से 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर है. वहीं 0.08-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटचओएस 15 पर फोन रन करता है. इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल जाता है. मलेशिया में इस स्मार्टफोन की कीमत 1,099 MYR ($260, करीब 22,000 रुपये) है. टाइटेनियम गोल्ड और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ फोन को खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा