trendingNow12704135
Hindi News >>टेक
Advertisement

Vivo ला रहा स्टाइलिश डिजाइन वाला Smartphone, सामने आई Launch Date

Vivo इंडिया ने अपने X पर एक पोस्ट के जरिए Vivo V50e की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. यह स्मार्टफोन 10 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसका मतलब है कि हमें अब सिर्फ 7 दिन और इंतजार करना होगा.

 
Vivo ला रहा स्टाइलिश डिजाइन वाला Smartphone, सामने आई Launch Date
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 03, 2025, 12:33 PM IST
Share

Vivo भारत में अपनी नई V सीरीज के स्मार्टफोन्स को धीरे-धीरे लॉन्च कर रहा है. इस साल फरवरी में, कंपनी ने Vivo V50 को कैमरा अपग्रेड्स के साथ पेश किया था. अब कंपनी ने इसी सीरीज का एक और मॉडल Vivo V50e लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. यह स्मार्टफोन काफी समय से चर्चा में है और अब Vivo ने इसे आधिकारिक तौर पर टीज करना शुरू कर दिया है. Vivo के नए टीजर में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण फीचर्स का भी खुलासा किया गया है. अगर आप एक स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस कैमरा कैपेबिलिटीज वाले फोन की तलाश में हैं, तो जानिए Vivo V50e आपके लिए क्या खास लेकर आ रहा है.

 

 

भारत में Vivo V50e की लॉन्च डेट

Vivo इंडिया ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए Vivo V50e की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. यह स्मार्टफोन 10 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसका मतलब है कि हमें अब सिर्फ 7 दिन और इंतजार करना होगा इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स जानने के लिए. इसके अलावा, Vivo ने लॉन्च से पहले ही इस फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जो इसे मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदारों के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बनाते हैं.

Vivo V50e के डिजाइन और डिस्प्ले की खासियतें

Vivo इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, Vivo V50e दो खूबसूरत रंगों में उपलब्ध होगा:
• पर्ल व्हाइट (Pearl White)
• सफायर ब्लू (Sapphire Blue)

इस स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. यह डिस्प्ले न सिर्फ स्मूथ और फ्लूड एक्सपीरियंस देगा, बल्कि वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए भी शानदार साबित होगा.

डस्ट और वाटरप्रूफ डिजाइन
• Vivo V50e को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा.
• यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बढ़िया रहेगा, जो ट्रैवलिंग के दौरान या बारिश के मौसम में भी फोन को बेफिक्र होकर इस्तेमाल करना चाहते हैं.

Vivo V50e का दमदार कैमरा सेटअप
Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन को बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ पेश करने की तैयारी की है. इसमें डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें शामिल हैं:
• 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आएगा. इससे फोटो और वीडियो पहले से ज्यादा शार्प और स्टेबल होंगे.
• एक सर्कुलर Aura लाइट, जो नाइट फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट्स को बेहतरीन बनाएगी.
• 50MP सेल्फी कैमरा, जिससे हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का शानदार अनुभव मिलेगा.

Vivo V50e के AI फीचर्स होंगे खास
हालांकि Vivo ने अभी तक V50e के प्रोसेसर और परफॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कंपनी ने इसमें एडवांस्ड AI फीचर्स देने की पुष्टि की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo V50e में AI-पावर्ड फीचर्स शामिल होंगे, जैसे:
• AI Image Expander – इमेज क्वालिटी को सुधारने और बेहतरीन आउटपुट देने में मदद करेगा.
• Circle to Search – सर्च एक्सपीरियंस को आसान बनाएगा.
• Note Assist – नोट्स मैनेज करने में मदद करेगा.
• इसके अलावा भी कई AI-आधारित स्मार्ट फीचर्स होंगे, जो इसे ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाएंगे.

Read More
{}{}