trendingNow12513317
Hindi News >>टेक
Advertisement

Vivo ने सुहाना खान को बनाया ब्रांड एंबेसडर, इस सीरीज का प्रमोशन करती दिखेंगी एक्ट्रेस

Suhana Khan Vivo Brand Ambassador: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुहाना खान को अपनी एक सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Vivo ने सुहाना खान को बनाया ब्रांड एंबेसडर, इस सीरीज का प्रमोशन करती दिखेंगी एक्ट्रेस
Raman Kumar|Updated: Nov 13, 2024, 07:26 PM IST
Share

Vivo India: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुहाना खान को अपनी Y-सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. सुहाना खान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बेटी हैं और उन्होंने जोया अख्तर निर्देशित फिल्म "द आर्चियज़" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने एक बयान में कहा कि "एक उभरते हुए स्टार के रूप में सुहाना युवा दर्शकों के साथ जुड़ती हैं, जो उन्हें Y सीरीज के लिए एक आदर्श ब्रांड एंबेसडर बनाती हैं."

काउंटरप्वॉइंट रिसर्च के मुताबिक Vivo ने साल 2024 की तीसरी तिमाही में 19.4 प्रतिशत शेयर के साथ वॉल्यूम के मामले में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नेतृत्व किया, जबकि मूल्य के मामले में यह 15.5 प्रतिशत शेयर के साथ तीसरे स्थान पर था. 

यह भी पढ़ें - YouTube पर कब और किसने पोस्ट किया था पहला वीडियो? जिसने बदल दी कंटेंट क्रिएशन की दुनिया

Vivo इंडिया के कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी हेड ने कहा
Vivo इंडिया के कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी हेड गीताज चन्नाना ने कहा कि "सुहाना का डायनामिक पर्सनालिटी और स्टाइल पूरी तरह से Y सीरीज के सार को दर्शाता है. जहां अत्याधुनिक डिजाइन स्मार्ट की फंक्शनैलिटी से मिलता है. हम अपने कंज्यूमर्स के लिए और भी ज्यादा रोमांचक, स्टाइलिश और वैल्यूबल एक्सपीरियंस लाने के लिए उनके साथ पार्टनरशिप करने के लिए रोमांचित हैं, Y सीरीज को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं."

यह भी पढ़ें - iPhone यूजर्स के लिए Google Chrome लाया नया अपडेट, मिलेंगी ये नई सुविधाएं, जानें फायदे

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां समय-समय पर अपने फैंस के लिए नए-नए स्मार्टफोन्स लेकर आती रहती हैं, जो लेटेस्ट फीचर्स, बेहतरीन डिजाइन समेत कई सारी खासियतों से लैस होते हैं. साथ ही कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स का खूब प्रमोशन भी करती हैं. इसके लिए टीवी पर विज्ञापन चलाना आम बात है. कंपनियां बॉलीवुड के स्टार्ट, क्रिकेटर्स समेत कई जानी-मानी हस्तियों को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाती हैं. 

Read More
{}{}