trendingNow12760018
Hindi News >>टेक
Advertisement

Vivo V50 Elite Edition भारत में लॉन्च: दमदार फीचर्स और फ्री ईयरबड्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन

Vivo V50 Elite Edition भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसके साथ कंपनी Vivo TWS 3e वायरलेस ईयरबड्स भी फ्री में दे रही है, जिससे इसकी वैल्यू और बढ़ जाती है. Vivo V50 Elite Edition की कीमत ₹41,999 रखी गई है.

Vivo V50 Elite Edition भारत में लॉन्च: दमदार फीचर्स और फ्री ईयरबड्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन
Mohit Chaturvedi|Updated: May 16, 2025, 07:19 AM IST
Share

Vivo V50 Elite Edition: Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V50 Elite Edition लॉन्च कर दिया है. यह फोन शानदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है. इसके साथ कंपनी Vivo TWS 3e वायरलेस ईयरबड्स भी फ्री में दे रही है, जिससे इसकी वैल्यू और बढ़ जाती है. यह फोन असल में Vivo V50 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें कुछ एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन और बेहतर ऑफर मिलते हैं.

कीमत और ऑफर्स
Vivo V50 Elite Edition की कीमत ₹41,999 रखी गई है. यह 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसे Rose Red कलर में लॉन्च किया गया है. ग्राहक इसे Amazon, Flipkart और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को HDFC, SBI और Axis Bank कार्ड्स पर ₹3,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक या एक्सचेंज बोनस मिल सकता है. वहीं ऑफलाइन स्टोर्स पर भी कुछ बैंक ऑफर्स के ज़रिए ₹3,000 की छूट मिल रही है, साथ ही Vivo V-upgrade प्रोग्राम का भी फायदा उठाया जा सकता है.

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस फोन में 6.77 इंच की Full-HD+ quad-curved AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है जो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है.

फोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है और कंपनी ने इसमें 3 साल तक OS अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है.

कैमरा और फोटोग्राफी
फोटोग्राफी के लिए इसमें Zeiss ब्रांडेड डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन सेंसर (OIS के साथ) और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरा ऐप में AI एडिटिंग टूल्स, Aura Light और फोटो एन्हांसमेंट जैसे कई फीचर्स भी शामिल हैं.

बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें:
• इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
• Dual 5G सपोर्ट
• Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS
• USB 3.2 टाइप-C पोर्ट
• IP68 और IP69 डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस

फ्री में मिल रहे Vivo TWS 3e ईयरबड्स
फोन के साथ मिलने वाले Vivo TWS 3e ईयरबड्स में 11mm ड्राइवर्स हैं जो Golden Ear Acoustics Lab द्वारा ट्यून किए गए हैं. इनमें:
• 30dB Adaptive ANC (नॉइज़ कैंसलेशन)
• AI कॉल नॉइज़ रिडक्शन
• 88ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड
• 42 घंटे तक का बैटरी बैकअप (चार्जिंग केस सहित)
• IP54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस

Read More
{}{}