trendingNow12822103
Hindi News >>टेक
Advertisement

3 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Vivo का वॉटरप्रूफ फोन; 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

Vivo का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन 3 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका यूजर्स के पास है. इस स्मार्टफोन की कीमत 36,999 रुपये है. बैंक ऑफर में इस स्मार्टफोन को यूजर्स 3 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jul 01, 2025, 09:52 AM IST
Share

Vivo V50: Vivo के वॉटरप्रूफ फोन को 3000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन से इस स्मार्टफोन को यूजर्स खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा लगा है.

Vivo V50 डिस्काउंट ऑफर

Vivo V50 ( 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज) वेरिएंट को 3000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 36,999 रुपये है. बैंक ऑफर में इस स्मार्टफोन को यूजर्स 3 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी 1109 रुपये तक का कैशबैक  भी स्मार्टफोन पर ऑफर कर रही है. एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन की कीमत को और भी कम किया जा सकता है. हालांकि एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलने वाला डिस्काउंट पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा.

Vivo V50 फीचर्स

Vivo V50  की स्क्रीन 6.78 इंच की है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्मार्टफोन में डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग भी है. Vivo का ये नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही ये लेटेस्ट Android 15 पर बेस्ड Funtoch 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6,000mAh की बैटरी है, जो 90W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें  50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी है. स्मार्टफोन में 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. सेल्फी के लिए भी 50-मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें सर्किल टू सर्च, AI ट्रांसक्रिप्ट और AI लाइव कॉल ट्रांसलेशन जैसे AI फीचर्स भी हैं. ये 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसका पीछे का हिस्सा ग्लास का है और यह V40 से पतला है. इसकी मोटाई 7.39mm है और वजन 199 ग्राम है. 

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

Read More
{}{}