Vivo का एक छोटे साइज का स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन का नाम Vivo X200 Pro Mini है. जो ना केवल साइज में छोटा होगा बल्कि इसमें दमदार फीचर्स भी कंपनी दे सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Vivo X200 Pro Mini आने वाले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. भारत में Vivo ने 2024 में X200 सीरीज लॉन्च की थी हालांकि उस समय X200 और X200 प्रो मॉडल ही शामिल थे. अब कंपनी सीरीज में मिनी मॉडल एड करने की तैयारी में है.
बताया जा रहा है कि Vivo के नए "मिनी" मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिप लगा होगा. इसकी स्मार्टफोन की 6.31-इंच की एमोलेड (AMOLED) स्क्रीन हो सकती है. फोन 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5700mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Vivo X200 Pro Mini नए स्मार्टफोन को कंपनी अप्रैल से जून के बीच लॉन्च कर सकती है.
क्या मिल सकते हैं Vivo X200 Pro Mini में फीचर्स
- 20 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.31-इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले
- स्मार्टफोन में 3 एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिप लगी हो सकती है.
- स्मार्टउफोन एंड्रॉयड (Android) 15 पर चलेगा, जो ओरिजनओएस 5 पर बेस्ड हो सकता है.
- कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.4, NFC और GPS जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं.
- फोन चार्जिंग के लिए मिल सकता है यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
- स्मार्टफोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है.
इसके अलावा कैमरा की बात करें तो Vivo X200 Pro Mini में फोटो और Video के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 119-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेटअप हो सकता है. सेल्फी के लिओ 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
ये भी पढ़िए-
फेसबुक पर मिलियन में Reels पर चाहिए Views? करना होगा इत्तु सा काम
चुटकियों में ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं बजट 2025 की हिंदी PDF