trendingNow12532910
Hindi News >>टेक
Advertisement

AC की तरह दीवार पर चिपक जाता है ये Heater! ठंडी हवा को झट से बनाएगा गर्मागरम

Wall Mounted Room Heater: ऑनलाइन आपको कई तरह के रूम हीटर मिल जाएंगे. इनकी कीमत 6 से 8 हजार रुपये के बीच है. यह दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं और यह पोर्टेबल रूम हीटर से बिल्कुल अलग हैं. इसको आसानी से किभी भी दीवार पर फिट किया जा सकता है. 

AC की तरह दीवार पर चिपक जाता है ये Heater! ठंडी हवा को झट से बनाएगा गर्मागरम
Mohit Chaturvedi|Updated: Nov 27, 2024, 09:07 AM IST
Share

Wall Mounted Room Heater: दिल्ली सहित कई शहरों में स्प्लिट एसी का चलन बढ़ गया है. विंडो एसी से ज्यादा स्प्लिट एसी का क्रेज है. सर्दियों में एसी बंद पड़ जाते हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा हीटर का इस्तेमाल होता है. लेकिन हीटर सुरक्षित नहीं रहते हैं. हीटर की वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं. इसको ध्यान में रखते हुए अब वॉल माउंटेड हीटर आने लगे हैं. यह एसी की तरह ही दिखते हैं, लेकिन हवा गर्म देते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में...

Wall Mounted Room Heater Price

ऑनलाइन आपको कई तरह के रूम हीटर मिल जाएंगे. इनकी कीमत 6 से 8 हजार रुपये के बीच है. यह दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं और यह पोर्टेबल रूम हीटर से बिल्कुल अलग हैं. इसको आसानी से किभी भी दीवार पर फिट किया जा सकता है. यह न सिर्फ एक जगह पर बल्कि पूरे कमरे को गर्म कर सकता है. 

मिलते हैं कई ऑप्शन्स

इस हीटर में एक ग्लिम LED डिस्प्ले है, जिससे आप तापमान सेटिंग और दूसरे कंट्रोल आसानी से देख सकते हैं. इसमें 8 घंटे का टाइमर भी है, जिससे आप इसे पहले से सेट कर सकते हैं कि कब चालू और बंद होना है.

सूखे कपड़े से करें साफ

इस हीटर को आप 1000W से 2000W तक एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें PTC Ceramic Heating Elements हैं, जो बहुत अच्छे होते हैं. इसमें तीन मोड हैं: फैन, लो और हाई. हीटर को साफ करने के लिए इसे पहले बंद कर दें और ठंडा होने दें. फिर इसे साफ कपड़े से साफ करें. इसे पानी में कभी भी डुबोएं नहीं.

ज्यादा हीट होने पर अपने आप होगा बंद

आप इस हीटर को दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं. आपको उठकर हीटर के पास जाने की ज़रूरत नहीं है. इसमें एक सेफ्टी फीचर भी है. कंपनियों का दावा है कि अगर हीटर बहुत गर्म हो जाता है, तो ये अपने आप बंद हो जाएगा. 

Read More
{}{}