iPhone 15 Plus Price Drop: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. इस समय iPhone 15 Plus क्रोमा की वेबसाइट पर अच्छे-खासे डिस्काउंट पर मिल रहा है. यह ऐप्पल के फ्लैगशिप फोन्स में से एक है, जिसमें कई फीचर्स मिलते हैं. जब यह फोन लॉन्च हुआ था तो इसकी कीमत 79,900 रुपये थी, लेकिन अब यह काफी कम दाम में मिल रहा है. आइए आपको इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताते हैं.
यह फोन पिंक, ब्लू, ब्लैक, येल्लो और ग्रीन कलर में उपलब्ध है. आपको जो कलर पसंद हो आप उसको ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें अच्छी OLED स्क्रीन है और यह Apple के A16 Bionic चिप से चलता है. सबसे खास बात यह है कि iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडलों में इसकी बैटरी सबसे ज्यादा चलती है. इसे 20 वाट के USB टाइप-C चार्जर से चार्ज किया जा सकता है और यह 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
iPhone 15 Plus पर डिस्काउंट
क्रोमा की वेबसाइट पर ऐप्पल के iPhone 15 Plus (128GB, Black) स्मार्टफोन पर बिना किसी बैंक डिस्काउंट के 11% की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत घटकर 71,490 रुपये हो गई है. यानी कि इस पर पूरे 8,410 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. लेकिन, डिस्काउंट यहीं खत्म नहीं होता.
यह भी पढ़ें - कूलर में घास की जगह लगा दें ये एक चीज, मिलेगी AC वाली कूलिंग! कमरे से निकलने का नहीं लेंगे नाम
कुछ खास बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. आप चाहें तो EMI पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस फोन पर 60,766 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज करने वाले फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है. आपको फोन की डिटेल्स डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी.
यह भी पढ़ें - संडे के दिन करना पड़ा 4 घंटे काम...Google की इंजीनियर ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट, किए ये खुलासे
iPhone 15 Plus के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 Plus में 6.7 इंच की OLED स्क्रीन है और ऊपर की तरफ एक छोटा सा कटआउट (डायनामिक आइलैंड) है जिसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में Apple का A16 Bionic चिप और 512GB तक की स्टोरेज है. फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है.