trendingNow12625849
Hindi News >>टेक
Advertisement

iPhone यूजर्स के लिए मुसीबत बन रहा ये iOS अपडेट, अपने आप चालू हो रहा ये खतरनाक फीचर

Warning for iPhone Users: टेक जाइंट कंपनी ऐप्पल ने अपने कुछ नए फोन (iPhone 16 और iPhone 15 Pro/Max) के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट (iOS 18.3) जारी किया था. इस अपडेट के बाद इन फोन्स के यूजर्स को एक खतरनाक फीचर के बारे में चेतावनी दी गई है. 

iPhone यूजर्स के लिए मुसीबत बन रहा ये iOS अपडेट, अपने आप चालू हो रहा ये खतरनाक फीचर
Raman Kumar|Updated: Jan 31, 2025, 08:18 PM IST
Share

iPhone Dangerous Feature: ऐप्पल ने अपने कुछ नए फोन (iPhone 16 और iPhone 15 Pro/Max) के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट (iOS 18.3) जारी किया था. इस अपडेट के बाद इन फोन्स के यूजर्स को एक खतरनाक फीचर के बारे में चेतावनी दी गई है. इन फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर अब अपने आप चालू हो जाते हैं, जबकि पहले इन्हें खुद चालू करना पड़ता था. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

अपने आप चालू हो रहे AI फीचर
ऐप्पल इंटेलिजेंस नाम का ये फीचर आपके फोन में मौजूद ऐप्स से जानकारी लेता है और उनका इस्तेमाल करता है. इसके लिए बहुत ज्यादा स्पेस की जरूरत होती है. टेक एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि एआई सिस्टम 7GB स्टोरेज स्पेस लेगा, चाहे आपका फोन कोई भी हो. 

एक्सपर्ट्स ने बताया खतरनाक 
कुछ एक्सपर्ट्स ने एआई सिस्टम को खतरनाक बताया है, खासकर इसकी नोटिफिकेशन समरी को लेकर. सबसे बड़ी चिंता इसके नोटिफिकेशन समरी फीचर को लेकर है. यह फीचर एआई का इस्तेमाल करके एक ही ऐप से आने वाले कई नोटिफिकेशन को एक शॉर्ट समरी में बदल देता है, ताकि उन्हें आसानी से पढ़ा जा सके. 

यह भी पढ़ें - होली से पहले खरीद लाएं ये डिवाइस, खत्म हो जाएगी सफाई की टेंशन, चमक उठेगा घर का कोना-कोना

लेकिन कई बार यह फीचर गलत जानकारी देता है और न्यज हेडलाइन को गलत तरीके से पेश करता है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह फीचर गलत सूचनाएं फैला सकता है. 

यह भी पढ़ें - कितनी यूनिट बिजली खर्च करता है LED बल्ब? 1 घंटे चलाने पर देने होंगे कितने पैसे

इस फीचर को कैसे बंद करें?
अगर आपने iOS 18.3 अपडेट कर लिया है और इस फीचर को बंद करना चाहते हैं, तो आप इसे अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर बंद कर सकते हैं. आपको इसे मैन्युआली ऑफ करना होगा. इसके लिए सेटिंग ऐप खोलें, नीचे स्क्रॉल करें और "Apple Intelligence & Siri" ऑप्शन चुनें. फिर "Apple Intelligence" को बंद करें और "Turn Off Apple Intelligence" पर क्लिक करें. ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर को दिसंबर में जारी किया गया था. यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है जो नए आईफोन मॉडल में इंटीग्रेट किया गया है. 

Read More
{}{}