Amazone Prime Day Sale 2025: अमेजन प्राइम डे सेल 12 जुलाई से शुरू होने जा रही है जो 14 जुलाई तक रहेगी. साल की इस सबसे बड़ी सेल का इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है. वहीं, इस बार भी पिछले साल की तरह होम अप्लाइंसेस से लेकर इलैक्ट्रोनिक गैजेट तक, हर चीज पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है. खासतौर पर अगर आप वॉशिंग मशीन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह सेल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली है.
वॉशिंग मशीनों पर मिलेगी भारी छूट
अमेजन की इस सेल में वॉशिंग मशीनों पर जबरदस्त डील दी जा रही है, जिन मशीनों पर सबसे शानदार डिस्काउंट मिलने वाला है, उसकी अब एक पूरी लिस्ट तैयार करके हम सामने पेश कर रहे हैं. इसमें LG, Samsung, IFB और Bosch जैसे ब्रांड्स के नाम भी शामिल हैं.
Samsung 12Kg front-loading washing machine
12 किलो की इस वॉशिंग मशीन की असली कीमत पर बात करें तो यह मार्केट में इस समय 52,990 रुपये की है. हालांकि, अमेजन सेल में यह सिर्फ 43,560 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है.
LG 10Kg top-loading washing machine
LG कंपनी की इस 10किलो की वॉशिंग मशीन की MRP की बात करें तो यह 42,990 रुपये की अपनी असली कीमत के साथ मिल जाएगी, लेकिन अमेजन सेल में इसे भारी डिस्काउंट के साथ 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स के साथ इस पर एडिशनल डिस्काउंट भी मिल जाएगा.
Bosch 10Kg front-loading washing machine
10किलों वाली इस मशीन को अमेजन सेल में मात्र 43,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इस वॉशिंग मशीन की असली कीमत यानी MRP 59,990 रुपये है.
IFB 10Kg top-loading washing machine
41,490 रुपये की MRP वाली इस वॉशिंग मशीन की कीमत अमेजन सेल में सिर्फ 32,590 रखी गई है. वहीं, कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर आप इसी मशीन पर एडिशनल डिस्काउंट भी ले सकते हैं
LG 9Kg top-loading washing machine
LG की 9 किलो वाल इस वॉशिंग मशीन पर भी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. इसके MRP की बात करें तो यह 33,990 रुपये की है, लेकिन अमेजन प्राइम डे सेल में इसे मात्र 24,490 में खरीदा जा सकते हैं. वहीं, बैंक क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट पर आप एडिशनल डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं.
Whirlpool 9Kg top-loading washing machine
इस 9 किलो वाली वॉशिंग मशीन को अमेजन सेल में सिर्फ 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि मार्केट MRP की बात करें तो कंपनी में इसकी कीमत 29,200 रुपये है.
होम अप्लाइंसेस भी भारी छूट
अमेजन प्राइम की इस सेल में होम अप्लाइंसेस पर 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलने वाला है. इस सेल के डिस्काउंट के अलावा आप बैंक ऑफर्स और कई प्रोडक्ट्स पर तो एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, बैंक ऑफर्स कुछ लिमिटेड बैंक के ही क्रेडिट कार्ड्स पर मिलेगा. अमेजन ने नो-कॉस्ट EMI की भी पेशकश की है.