trendingNow12731453
Hindi News >>टेक
Advertisement

BSNL की नई सर्विस से फ्री में देखें 500 से ज्‍यादा लाइव टीवी चैनल! सिर्फ ये है एक शर्त

BSNL की नई सर्विस से फ्री में 500 से ज्‍यादा लाइव टीवी चैनल देखने का मौका यूजर्स को मिलेगा. जिसके बाद यूजर्स को एंटरटेनमेंट में और भी मजा आने वाला है. 

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 26, 2025, 10:07 AM IST
Share

BSNL IFTV service: बीएसएनएल ने अपनी नई सर्विस की शुरूआत की है. इस सर्विस की वजह से लोगों के लिए डिजिटल एंटरटेनमेंट और भी मजेदार होने वाला है.  इस सर्विस के जरिए लोग फ्री में 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं. 

BSNL ने शुरू की IFTV सर्विस

हालांकि ये सर्विस बिहार में ही शुरू की गई है. यानी केवल बिहार सर्कल के लोग बीएसएनएल की सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. बिहार सर्कल में BSNL ने  IFTV सर्विस को लॉन्‍च कर दिया है.  BSNL के FTTH नेटवर्क का कनेक्‍शन लेने के बाद यूजर्स को 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री देखने को मौका मिलेगा.

जिस तरह Airtel, Jio की फाइबर फाइबर इंटरनेट सर्विस देशभर में यूजर्स के लिए है वैसे ही BSNL की FTTH सर्विस भी लोगों के घर इंटरनेट सर्विस पहुंचाती है. कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए इस बात की जानकारी दी है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के किए गए पोस्ट में बताया गया, '' बिहार सर्किल में IFTV सेवा शुरू की गई. जो डिजिटल मनोरंजन का एक नया युग लेकर आई है.'' कंपनी क दावा है कि इंटरनेट कनेक्शन चला भी जाए तो भी लोग इस लाइव टीवी सर्विस का लाभ ले सकते हैं. यानी लाइव टीवी की सर्विस बंद नहीं होगी.  इस सर्विस का लाभ लेने वाले यूजर्स को एक्सट्रा पैसा नहीं देना होगा वह जो रिचार्ज प्लान कराते हैं उसी में वह लाइव टीवी का मजा ले सकते हैं.

बता दें कि Skypro IPTV के जरिए BSNL इस सुविधा को मुहैया कराती है.  Skypro IPTV  इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलिविजन सर्विस प्रोवाइडर है जो लाइव टीवी के अलावा ऑन डिमांड कंटेंट सर्विस देता है. BSNL का फाइबर इंटरनेट नहीं होने पर आप अपने स्‍मार्ट टीवी या स्‍मार्टफोन में लाइव टीवी चैनल Skypro IPTV ऐप को डाउनलोड करने के बाद देख सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अलग से पैक खरीदना होगा. वहीं आईफोन यूजर्स के लिए ये सर्विस मौजूद नहीं है. 

ये भी पढ़िए 

ये गलती करवा सकती है जेब में 'छेद'! जानें कितने टेंपरेचर पर ज्यादा बिजली नहीं चूसेगा आपका AC

iphone यूजर्स के Apple ने जारी किया अलर्ट, इस App की वजह से कहीं खतरे में ना पड़ जाए प्राइवेसी?

Read More
{}{}