Jio OTT free recharge: OTT एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप इंटरनेट पर मूवी, वेब सीरीज, शो, लाइव टीवी, स्पोर्ट्स और डाक्यूमेंट्री कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं. जियो के पोर्टफोलियो में यूं तो कई OTT फ्री वाले रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को जियो के 10 OTT फ्री वाले रिचार्ज के बारे में पता नहीं है.
इन 10 OTT प्लेटफॉर्म में Sony LIV, zee5, Lionsgate play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi,Chaupal और Hoichoi शामिल है, जिन पर वेब सीरीज देखने का मौका यूजर्स को मिल सकता है. इस सबके अलावा जियो को रिचार्ज के साथ JioTV का भी एक्सेस यूजर्स को मिलेगा.
जियो (Jio) का 175 वाला रिचार्ज
दरअसल, जियो का ये रिचार्ज डेटा ओनली प्लान है. जिसकी कीमत 175 रुपये है. 175 रुपये में कंपनी 10GB डेटा यूजर्स को दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो पूरे 28 दिनों की वैधता के साथ ये प्लान आता है. चूंकि ये जियो का सिर्फ डेटा ओनली रिचार्ज प्लान है इस वजह से यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और रोजना 100 SMS की सर्विस नहीं मिलती है.
जियो (Jio) का 1049 वाला रिचार्ज
जियो के तीन OTT फ्री सब्सक्रिप्शन वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 1049 रुपये है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS की सर्विस मिलती है. इतना ही नहीं प्लान की वैलिडिटी पूरे 84 दिनों की है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS भेजने की सर्विस मिलती है.
ये भी पढ़िए
कटी हुई वायर से फोन करते हैं चार्ज? 1 या 2 नहीं बल्कि इन 4 नुकसान का होना तय!
Reels या Youtube के लिए करनी है Video रिकॉर्ड? फोन में स्टोरेज की कमी को दूर करेगी ये ट्रिक