साइबर अटैकिंग के मामले पिछले कुछ वक्त में काफी बढ़ गए हैं. लाख कोशिशों के बावजूद इससे पूरी तरह बच पाना नामुमकिन जैसा हो गया है. वहीं, अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल, हाल ही में ब्रिटेन की एक कंपनी साइबर अटैक का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि यह कंपनी 158 साल पुरानी ट्रांसपोर्ट कंपनी KNP लॉजिस्टिक्स है, जिसे साइबर अटैक की वजह से हमेशा के लिए बंद होना पड़ा.
कमजोर पासवर्ड ने मचाई तबाही
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस साइबर अटैक में अपना पूरा डेटा गंवा दिया, इतना ही नहीं कंपनी के 700 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा. बताया जा रहा है कि यह सब सिर्फ इस वजह से हुआ क्योंकि कंपनी के एक कर्मचारी ने बेहद कमजोर पासवर्ड लगाया हुआ था. इसी शख्स लापरवाही के कारण हैकर्स कंपनी के IT सिस्टम में पहुंच गया और पूरा डेटा एन्क्रिप्ट कर दिया.
कंपनी के डायरेक्टर ने भी बताई वजह
सिर्फ इतना ही नहीं, हैकर्स ने कंपनी के सिस्टम को भी लॉक कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो अकीरा रैंसमवेयर गिरोह इस साइबर अटैक के पीछे हो सकता है. इस मामले को लेकर कंपनी के डायरेक्टर पॉस एबॉट का कहना है कि एक कमजोर पासवर्ड उनकी सुरक्षा में चूक का कारण बन गया. हालांकि, इस दौरान उन्होंन उस कर्मचारी के नाम और या उससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है.
इस वक्त सबसे सस्ता मिलता है iPhone, पैसा बर्बाद करने से पहले जान लें सही टाइम
कंपनी का हुआ ऐसा अंजाम
दूसरी ओर बताया जा रहा है कि हैकर्स ने कपंनी से डेटा के बदले फिरौती की मांगी थी की. हैकर्स ने एक नोट में लिखा, 'अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो आपकी कंपनी का इंटरनल सिस्टम डिस्ट्रॉय हो गया है.' हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि फिरौती में कितनी कीमत मांगी गई. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 5 मिलियन पाउंड यानी 53 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है, जो कंपनी नहीं दे सकती थी. ऐसे में उनका डेटा डिलीट कर दिया गया और कंपनी को बंद होना पड़ा.