trendingNow12848629
Hindi News >>टेक
Advertisement

क्या बच्चों का बचपना छीनेंगे Elon Musk? जानिए आखिर क्या है Baby Grok, बवाल के बाद किया ऐलान

एलन मस्क ने 19 जुलाई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बताया कि उनकी कंपनी xAI जल्द ही एक नया ऐप लाने वाली है, जो पूरी तरह बच्चों के लिए डिजाइन किया जाएगा. 

क्या बच्चों का बचपना छीनेंगे Elon Musk? जानिए आखिर क्या है Baby Grok, बवाल के बाद किया ऐलान
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 21, 2025, 07:25 AM IST
Share

दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से बदल रहा है और अब इसे बच्चों के लिए भी सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. टेस्ला और स्पेसX के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने AI चैटबॉट Grok का बच्चों के लिए एक खास वर्जन लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसका नाम है 'Baby Grok”. बता दें, अभी तकी बच्चों के लिए कोई भी एआई पॉपुलर नहीं हुआ है. लेकिन एलन मस्क के ग्रोक ने ऐलान करके इस पर चर्चा छेड़ दी है. 

क्या है Baby Grok?
एलन मस्क ने 19 जुलाई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बताया कि उनकी कंपनी xAI जल्द ही एक नया ऐप लाने वाली है, जो पूरी तरह बच्चों के लिए डिजाइन किया जाएगा. मस्क ने लिखा, 'हम Baby Grok बना रहे हैं, जो बच्चों के अनुकूल कंटेंट पर आधारित होगा.' यह वर्जन Grok AI चैटबॉट का आसान और सुरक्षित रूप होगा, जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया जाएगा ताकि वे इसे शिक्षात्मक और मनोरंजक तरीके से इस्तेमाल कर सकें.

 

 

Grok से कितना अलग होगा Baby Grok?
Grok चैटबॉट को 2023 में लॉन्च किया गया था और यह ChatGPT, Google Gemini और Meta Llama जैसे AI टूल्स को टक्कर देने के लिए लाया गया था. लेकिन Grok को लेकर आलोचना भी हुई, क्योंकि यह यूजर्स की डिमांड पर आपत्तिजनक या अभद्र भाषा में जवाब दे सकता था. ऐसे में जब बच्चे भी इस तरह के टूल्स इस्तेमाल करने लगे, तो इसकी आलोचना और बढ़ गई. शायद यही वजह है कि एलन मस्क अब एक ऐसा वर्जन लाना चाहते हैं जो पूरी तरह किड-फ्रेंडली हो. हालांकि मस्क ने Baby Grok के फीचर्स या इंटरफेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें आपत्तिजनक कंटेंट, गाली-गलौज या अनुचित जवाब नहीं होंगे.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
Baby Grok के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे काफी सराहा. कई पैरेंट्स ने कहा कि वे अब अपने बच्चों को AI चैटबॉट्स से जोड़ने में सहज महसूस करेंगे. एक यूजर ने लिखा – 'अब ये हर परिवार का फेवरेट बनेगा.” दूसरे ने कहा – 'बहुत जरूरी था ये. अब मुझे बच्चों को ChatGPT से दूर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.” तीसरे ने लिखा – 'धन्यवाद! मेरी बेटी इसे इस्तेमाल करना चाहती थी लेकिन मैं मना कर देता था.”

Grok 4 की भी चर्चा
गौरतलब है कि इसी महीने xAI ने Grok 4 लॉन्च किया है, जो अब तक का सबसे एडवांस्ड वर्जन माना जा रहा है. मस्क के मुताबिक यह वर्जन किसी भी विषय पर PhD लेवल के जवाब दे सकता है.

Read More
{}{}