trendingNow12695808
Hindi News >>टेक
Advertisement

Youtube में बेहद काम का होता है CC; आपको पता है किस लिए आता है यूज?

Youtube Tips: Youtube में CC फीचर का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है? ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं है. आपको बताते हैं इस बेहद काम के फीचर का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 27, 2025, 08:00 AM IST
Share

YouTube Tips and Tricks: YouTube का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जा रहा है. टीवी सीरियल, मूवी या गाने सुनने हों तीनों ही कामों के लिए ये बेहतरीन प्लेटफॉर्म माना जाता है. ढेर सारे फीचर्स YouTube पर मौजूद है.

डबल टैप कर कर के  वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड करके देखना हो या फिर लूप मोड के जरिए एक ही गाने को रिपीट मोड में सुनना हो YouTube पर ये सारे कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसके अलावा भी कई शानदार फीचर्स YouTube पर मौजूद हैं.

इनमें से एक है CC का फीचर. ज्यादातर लोगों को YouTube के CC फीचर के बारे में पता नहीं है. आपको बताते हैं कि YouTube में cc फीचर किस काम आता है.

दरअसल, YouTube पर 'CC' का अर्थ 'Closed Captions' होता है. इसकी मदद से यूट्यूब में चल रही वीडियो के डायलॉग स्क्रीन पर शो होते हैं.  Video में सीसी सर्विस व्यूअर्स  को ऑडियो फॉर्मेट को टेक्स्ट के रूप में पढ़ने में मदद करती है.

जिन लोगों को सुनने में समस्या हो या जिन लोगों को वीडियो बिना ऑडियो के देखना हो ऐसे लोगो वीडियो को 'Closed Captions' से साथ देख सकते हैं. यह एक ऐसी सुविधा है जो वीडियो में ऑडियो को टेक्स्ट के रूप में दिखाती है, जिससे वीडियो देखने वाले दर्शक वीडियो में कही गई बातों को पढ़ सकते हैं.

Youtube में कहां मिलेगा CC फीचर

सबसे पहले YouTube एप ओपन करें.

इसके बाद किसी वीडियो को प्ले करें.

ऊपर की ओर आपको CC का ऑप्शन दिखाई देगा.

इस पर टैप करते ही वीडियो के सबटाइटल यानी बोले जाने वाले डायलॉग स्क्रीन पर शो हो जाएंगे. 

ये भी पढ़िए 

कौन जीतने वाला है IPL 2025 की ट्रॉफी? एलन मस्क के Grok के साथ मेटा AI ने इन टीमों को बताया दावेदार

इन रिचार्ज प्लान्स के साथ मिल रहा  Amazon Prime फ्री; पंचायत से लेकर द फैमिली मैन देखने का गोल्डन चांस

Read More
{}{}