What is YouTube ambient mode: Youtube पर कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है. आप यूट्यूब पर एक ही वीडियो को बार-बार रिपीट मोड में Loop मोड ऑन कर के देख सकते हैं. इसके अलावा वीडियो की क्वालिटी को भी अपने हिसाब से सेट कर डेटा की सेविंग कर सकते हैं.
ऐसा ही एक कमाल का फीचर यूट्यूब पर मौजूद है. आपको बताते हैं Youtube के एम्बिएंट मोड (Ambient Mode) के बारे में. जिससे आपका वीडियो देखने का एक्सपीरियंस और भी शानदार हो सकता है.
क्या है YouTube का एम्बिएंट मोड?
आसान भाषा में कहा जाए तो जब इस मोड को ऑन कर के वीडियो देख रहे होते हैं तब YouTube उस वीडियो के कलर के हिसाब से पूरे इंटरफेस को चेंज कर देता है. इससे देखने वाले की आंखों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है. इस फीचर से एक किस्म का ग्रेडिएंट टेक्सचर (Gradient Texture) स्क्रीन पर आ जाता है.
YouTube एम्बिएंट मोड को मैन्युअली ऑन या ऑफ किया जा सकता है. एम्बिएंट मोड डायनामिक (Dynamic) होता है, यानी यह चल रहे वीडियो के कलर के अनुसार ऑटोमेटिकली कस्टमाइज हो जाता है. इससे यूजर्स को बेहतरीन व्यूइंग अनुभव मिलता है.
YouTube का एम्बिएंट मोड का ऑप्शन कैसे ऑन करें?
सबसे पहले YouTube App को ओपन करें.
इसके बाद किसी वीडियो को प्ले करें.
राइट कॉर्नर पर आपको सेटिंग का आइकन दिखाई देगा.
इसके बाद आपको Additional Settings पर टैप करना है.
यहां आपको Ambient Mode का ऑप्शन दिखाई देगा.
आपके इसके अपनी सुविधाअनुसार ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए
6000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर; लॉन्च हुए Poco F7 सीरीज के 2 फोन; दिल में घर कर देगा कैमरा!