trendingNow12730292
Hindi News >>टेक
Advertisement

'तूफान मेल' जैसा 5G इंटरनेट स्मार्टफोन में चाहिए; झट सें करें ये काम फट से दिखेगा रिजल्ट!

Tech Tips: स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड कम होने की वजह से कई कामों को करने में दिक्कत हो सकती है. ऐसे में आप कुछ टिप्स को अपनाकर अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड को तेज कर सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 25, 2025, 11:23 AM IST
Share

Smartphone Tips: स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड अगर तेज नहीं हो तो कई कामों को करने में परेशानी आ सकती है. कई बार इंटरनेट स्पीड कम होने की वजह से पैसों का ट्रांजेक्शन भी अटक सकता है. ऐसे में कुछ टिप्स को अपनाकर अपने स्मार्टफोन की स्पीड को आप बढ़ा सकते हैं.

नेटवर्क सेटिंग्स करें रीसेट 

कई बार स्मार्टफोन में पीसी और लैपटॉप के की तरह ही कैशे जमा हो जाता है. जिससे स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है. अगर आप चाहते हैं कि स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड मेंटेन रहे तो वेब ब्राउजर से समय-समय पर कैशे क्लियर करते रहें. इसके अलावा अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर आप नेटवर्क सेटिंग्स को भी रीसेट कर सकते हैं. जिससे फोन में इंटनेट की स्पीड तेज होने चांस बढ़ जाते हैं.

बैकग्राउंड में चल रहे Apps को बंद करें

जब आप किसी App को खोलकर होम बटन दबा देते हैं या किसी अन्य App पर स्विच कर देते हैं तो App पूरी तरह बंद नहीं होता, बल्कि बैकग्राउंड में चलता रहता है. ये App मोबाइल की बैटरी, रैम, और इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करते रहते हैं. जिससे फोन में इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है. ऐसे में बैकग्राउन्ड पर चल रहे सभी ऐप्स को बंद कर दें.

फोन को स्विच ऑफ कर के ऑन करें

फोन में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए फोन को स्विच ऑफ करके फिर ऑन करना यानी उसे रिस्टार्ट करना, एक बहुत साधारण लेकिन असरदार तरीका है. अगर आप फोन को स्विच ऑफ करके ऑन नहीं करना चाहते हैं तो फोन को फ्लाइट मोड में डालकर भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं.

सॉफ्टवेयर अपडेट करें चेक 

इंटरनेट की स्पीड अगर फोन में कम आ रही है तो चेक करें कि फोन में सॉफ्टवेयर का लेटेस्ट वर्जन है या नहीं अगर फोन में सॉफ्टवेयर का लेटेस्ट वर्जन नहीं तो संभव है की इससे इंटरनेट की स्पीड पर प्रभाव पड़े और स्पीड कम आए. ऐसे में सिस्टम सेटिंग्स में जाकर फोन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें.

ये भी पढ़िए 

पहलगाम जैसा खतरा होने पर क्या करें? इन नंबर पर कॉल लगाते ही तुरंत होगा एक्शन

YouTube की 20वीं बर्थडे पर यूजर्स को मिलेगा फीचर्स का 'तोहफा'! जानें क्या-क्या App में होगा ऐड
 

Read More
{}{}