WhatsApp ने यूजर्स के लिए चैटिंग को और भी पर्सनल और खास बनाने की तैयारी में है. अब WhatsApp एक AI-पावर्ड चैट वॉलपेपर जनरेटर फीचर ला रहा है, जिससे यूजर्स अपने चैट्स के लिए खुद के मनपसंद वॉलपेपर बना सकेंगे — वो भी सिर्फ एक सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालकर. यह नया फीचर सबसे पहले iOS यूजर्स के लिए वर्जन 25.19.75 में रोल आउट हो रहा है और धीरे-धीरे इसे सभी स्टेबल यूजर्स और Android बीटा टेस्टरों को भी दिया जा रहा है.
इस फीचर को WABetaInfo ने सबसे पहले रिपोर्ट किया है. जब यह फीचर एक्टिव हो जाएगा, तो आप WhatsApp में जाकर
Settings > Chats > Default chat theme > Chat theme
में जाकर “Create with AI” का विकल्प देख पाएंगे.
ये फीचर काम कैसे करता है?
जैसे ही आप “Create with AI” बटन पर टैप करेंगे, एक टेक्स्ट बॉक्स खुलेगा, जहां आप अपनी पसंद की चीज का विवरण (प्रॉम्प्ट) डाल सकते हैं. उदाहरण के तौर पर – “Sunset on beach with palm trees” या “Colorful galaxy” जैसी चीजें लिख सकते हैं. इसके बाद Meta का इमेज जेनरेटर आपकी जानकारी के आधार पर कई डिजाइन तैयार करेगा, जिनमें से आप कोई भी वॉलपेपर चुन सकते हैं.
आप इन डिजाइनों को स्वाइप करके देख सकते हैं, “Make Changes” बटन से उनमें बदलाव कर सकते हैं, और डार्क मोड के लिए ब्राइटनेस भी कम-ज्यादा कर सकते हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने बताया है कि अगर आप बहुत डिटेल में कलर या एलिमेंट्स की बात करेंगे, तो AI उसे पूरी तरह समझ नहीं पाएगा, लेकिन फिर भी रिजल्ट काफी शानदार हैं.
WhatsApp का नया Threaded Replies फीचर भी आ रहा है
इसके अलावा WhatsApp एक और नया फीचर टेस्ट कर रहा है – Threaded Replies. यह फीचर खासकर ग्रुप और लंबी चैट्स के लिए काफी काम का होगा. इसके जरिए आप किसी खास मैसेज का जवाब थ्रेड फॉर्मेट में देख सकेंगे, जिससे बातचीत का ट्रैक रखना आसान हो जाएगा और कन्फ्यूजन कम होगी.
यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही Android और iOS बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. Apple iMessage जैसे ऐप्स पहले से ही थ्रेडेड मैसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, और WhatsApp का इस दिशा में बढ़ना इसकी यूजर फ्रेंडली सोच को दिखाता है.