trendingNow12181197
Hindi News >>टेक
Advertisement

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए WhatsApp ने बदला नेविगेशन बार का लुक, जानें कौन सा नया सेक्शन किया शामिल

WhatsApp Navigation Bar Look: व्हाट्सऐप मेटा की एक मैसेजिंग सर्विस है. हाल ही में व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड ऐप के लिए एक बेहतर बॉटम नेविगेशन बार देना शुरू कर दिया है. साथ ही इसमें एक नया सेकशन भी जोड़ा गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

whatsapp
whatsapp
Raman Kumar|Updated: Mar 30, 2024, 04:16 PM IST
Share

WhatsApp Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट्स लेकर आती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. व्हाट्सऐप मेटा की एक मैसेजिंग सर्विस है. हाल ही में व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड ऐप के लिए एक बेहतर बॉटम नेविगेशन बार देना शुरू कर दिया है. साथ ही इसमें एक नया सेकशन भी जोड़ा गया है. व्हाट्सऐप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने ऑफिशयल हैंडल से पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. नेविगेशन बार का नया लुक कई यूजर्स को पसंद भी आ रहा है. आइए आपको नेविगेशन बार के नए लुक के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

यूजर्स को मिलेंगे चार ऑप्शन 

कंपनी के आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक ये नया नेविगेशन बार पुराने स्क्रीन के टॉप पर मिलने वाले नेविगेशन बार को रिप्लेस करेगा. साथ ही इसमें "Communities" का नया सेक्शन भी शामिल होगा. Status का नाम बदलकर Updates कर दिया गया है. नए लेआउट में अब यूजर्स को Chats, Updates, Communities और  Calls चार ऑप्शन मिलेंगे. 

एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सऐप के अपडेटेड नेविगेशन बार का लुक मिलना शुरू हो गया है. व्हाट्सऐप वर्जन 2.24.5.76 या उससे ऊपर के वर्जन पर यह मिलना शुरू हो गया है. ये बदलाव पिछले कुछ महीनों से व्हाट्सऐप के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध था. कुछ टेस्टिंग यूजर्स ने ये भी बताया कि उनके लिए ये इंटरफेस कभी-कभी पूरी तरह गायब हो जाता था. गौर करने वाली बात ये है कि ये बॉटम नेविगेशन बार iPhone यूजर्स के लिए काफी समय से उपलब्ध है. हालांकि, आईफोन वर्जन में ये थोड़ा अलग दिखता है और उसमें एक अलग "सेटिंग्स" बटन होता है, जो एंड्रॉयड ऐप में नहीं है.

कैसे फायदेमंद है ये नया नेविगेशन बार

व्हाट्सएप का कहना है कि नया बॉटम नेविगेशन बार आपके अंगूठों के नजदीक होता है और इसका डिजाइन देखने में अच्छा लगता है. आजकल के स्मार्टफोन्स बड़ी स्क्रीन के साथ आते हैं. ऐसे में ये नया बॉटम नेविगेशन बार व्हाट्सऐप के अलग-अलग सेक्शन को इस्तेमाल करने में आसानी देगा ताकि यूजर्स अपना काम जल्दी कर सकें.

Read More
{}{}