व्हाट्सऐप इस समय सबसे ज्याद इस्तेमाल की जाने वाली ऐप बन चुकी है. इस मैसेजिंग ऐप पर कई ऐसे फीचर्स मिल जाते हैं, जो लोगों का काम आसान बना देते हैं. वहीं, यूजर्स की प्राइवेसी का इस पर पूरा ध्यान रखते हुए कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं, एक ऐसा फीचर भी है, जिसका बहुत इस्तेमाल किया जाता है, यहां हम बात कर रहे हैं 'डिलीट फॉर एवरीवन' वाले फीचर की. कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारा कोई मैसेज गलत कॉन्टैक्ट पर चला जाता है, ऐसे में कुछ देर तक हमारे पास इसे डिलीट करने का ऑप्शन रहता है.
देख पाएंगे डिलीटेड मैसेज
हालांकि, डिलीट मैसेजेस कई बार उस वक्त परेशानी का कारण बन जाते हैं, जब आपके पास कोई मैसेज आता है और आपके पढ़ने से पहले ही इसे डिलीट कर दिया जाता है. अब ऐसे में आप सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर उसमें क्या लिखा हो. अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि एक ऐसा फीचर भी है जिसकी मदद से आप डिलीटेड मैसेज भी पढ़ पाएंगे. चलिए इस बारे में डिटेल में जानने की कोशिश करते हैं.
सेटिंग में मिलेगा फीचर
अगर आप व्हाट्सऐप पर डिलीट किए गए किसी मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो सबसे पहले ध्यान रहे कि इसके लिए आपको अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर जाकर कोई छेड़छाड़ या चेंजिस नहीं करने हैं. न ही कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है, बल्कि व्हाट्सऐप पर डिलीटेड मैसेज को पढ़ने का समाधान आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर मिलेगा.
स्टेप्स करें फॉलो
1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है.
2. यहां आपको नोटिफिकेशन का एक ऑप्शन दिखेगा.
3. इस नोटिफिकेशन ऑप्शन में जाकर आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री के टॉगल पर क्लिक करके इसे ऑन कर दीजिए.
4. अब आप व्हाट्सऐप के डिलीटेड मैसेज भी अगले 24 घंटे तक देख पाएंगे.
इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा फीचर
हालांकि, आपको बता दें कि यह डिलीट मैसेज पढ़ने वाले फीचर की सुविधा कुछ ही स्मार्टफोन यूजर्स को दी जा रही है. इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ Android 11 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करता है. मतलब साफ है कि iPhone यूजर्स इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते. इतना ही नहीं कुछ दूसरे मोबाइल में यह ऑप्शन अलग तरीका से दिया गया हो सकता है. इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में ही जाकर कुछ स्टेप्स देखने होंगे.
नहीं देख पाएंगे फोटो-वीडियो
इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि जिन स्मार्टफोन्स में यह डिलीट मैसेजेस देखने का फीचर दिया जा रहा है वो भी सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही देख सकते हैं. अगर वह कोई डिलीटेड फोटो या वीडियो देखना चाहते हैं तो इस मामले में उन्हें इस फीचर का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा.