trendingNow12868517
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp के ला रहा होश उड़ा देने वाला फीचर, अब बिना ऐप के भी कर पाएंगे चैटिंग... जानें क्या है ये नया कमाल

WhatsApp अब सिर्फ अपने यूजर्स को ही नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए एक गिफ्ट ला रहा है जो इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करते. दरअसल, अब ऐप न होने पर भी इस पर चैटिंग की जा सकती है, चलिए जानते हैं क्या है माजरा.

WhatsApp के ला रहा होश उड़ा देने वाला फीचर, अब बिना ऐप के भी कर पाएंगे चैटिंग... जानें क्या है ये नया कमाल
Bhawna Sahni|Updated: Aug 05, 2025, 05:44 PM IST
Share

WhatsApp इन दिनों लगातार ऐप को अपग्रेड करते हुए यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है. अब बताया जा रहा है कि फिर से ऐप अपने एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसका इस्तेमाल कर यूजर्स उन लोगों के साथ भी जुड़ पाएंगे, जो WhatsApp का इस्तेमाल ही नहीं करते. WabetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp इन दिनों गेस्ट चैट नाम के एक फीचर पर काम कर रहा है, जिसका इस्तेमाल उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होने वाला है जो WhatsApp  की दुनिया से दूर रहने वाले लोगों से बात करना चाहते हैं.

जल्द हो सकता है लॉन्च
हालांकि, बताया जा रहा है कि फिलहाल कंपनी अपने इस फीचर के टेस्टिंग फेज पर है. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर का बीटा वर्जन जारी कर सकती है. इसके बाद ही स्टेबल अपडेट रोलआउट किया जा सकता है. WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए समझाने की कोशिश की है कि व्हाट्सऐप का ये नया फीचर किस तरह काम करेगा.

Deepfake को लेकर सरकार को सताया इस बात का डर, बनने जा रहे हैं सख्त कानून

एक लिंक से होगी चैटिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो यह इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp यूजर्स को सामने वाले उस शख्स को एक लिंक भेजना होगा, जो इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन आपको उनके साथ चैट करनी है. ऐसे में आप इस लिंक के जरिए उस शख्स के साथ भी चैटिंग कर सकते हैं. यह एक तरह का इनवाइट होगा, जिसके जरिए वो लोग भी WhatsApp पर बात कर पाएंगे जिनके पास यह ऐप नहीं है.

इंटरनेशन ट्रिप और Apple MacBook Pro... फिर भी बचा लिए हजारों रुपये, जाने अनोखी कहानी

हो सकती है लिमिटेशन
कहा जा रहा है कि यह नया सेटअप WhatsApp वेब की तरह दिख सकता है. दूसरी ओर यह भी रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस चैटिंग लिंक में कुछ लिमिटेशन्स भी देखने को मिल सकती हैं. जैसे इसके जरिए कोई मीडिया फाइल नहीं शेयर की जा सकती. यानी आप सिर्फ चैट कर सकते हैं, बिना कोई फोटो, वीडियो या GIF भेजे. यहां तक कि वॉइस नोट भी नहीं भेजा जा सकता.

Read More
{}{}