trendingNow12817822
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp पर मिस नहीं होंगे बॉस के मैसेज, सेटिंग्स में जाकर तुरंत करें ये काम; अपने आप पड़ेगी नजर

अब चाहे वो आपके परिवार के सदस्य हों, करीबी दोस्त या ऑफिस के ज़रूरी कॉन्टैक्ट – आप उनकी पहचान सिर्फ रिंगटोन सुनकर कर सकेंगे, बिना फोन स्क्रीन देखे. इस फीचर की मदद से आप समय भी बचा पाएंगे और किसी ज़रूरी मैसेज को मिस नहीं करेंगे.

WhatsApp पर मिस नहीं होंगे बॉस के मैसेज, सेटिंग्स में जाकर तुरंत करें ये काम; अपने आप पड़ेगी नजर
Mohit Chaturvedi|Updated: Jun 27, 2025, 09:23 AM IST
Share

WhatsApp दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है और यह कई तरह के फीचर्स के जरिए यूज़र्स की बातचीत को आसान बनाती है. लेकिन कई बार WhatsApp पर इतने ज्यादा मैसेज आ जाते हैं कि हम कुछ ज़रूरी मैसेज मिस कर देते हैं. इसी समस्या का समाधान करने के लिए अब WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है – जिससे आप किसी भी खास व्यक्ति के लिए अलग नोटिफिकेशन साउंड (Custom Notification Sound) सेट कर सकते हैं.

अब चाहे वो आपके परिवार के सदस्य हों, करीबी दोस्त या ऑफिस के ज़रूरी कॉन्टैक्ट – आप उनकी पहचान सिर्फ रिंगटोन सुनकर कर सकेंगे, बिना फोन स्क्रीन देखे. इस फीचर की मदद से आप समय भी बचा पाएंगे और किसी ज़रूरी मैसेज को मिस नहीं करेंगे.

Android पर WhatsApp में कस्टम नोटिफिकेशन साउंड कैसे सेट करें:
 1. सबसे पहले WhatsApp खोलें और उस कॉन्टैक्ट की चैट खोलें जिसके लिए आप अलग टोन सेट करना चाहते हैं.
 2. अब ऊपर कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें.
 3. नीचे स्क्रॉल करें और “Notifications” विकल्प चुनें.
 4. यहाँ “Notification tone” पर टैप करें और अपनी पसंद की कोई भी टोन चुनें.
 5. अब “OK” या “Save” पर टैप करें.

iPhone पर WhatsApp में कस्टम नोटिफिकेशन टोन कैसे सेट करें:
 1. WhatsApp खोलें और उस व्यक्ति की चैट पर जाएं.
 2. चैट स्क्रीन के टॉप पर कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें.
 3. अब “Notifications” सेक्शन पर जाएं और फिर “Alert Tone” पर टैप करें.
 4. अब अपनी पसंद का टोन चुनें और सेटिंग्स सेव करें.

ध्यान देने योग्य बातें:
 • अगर आपका फोन Silent Mode या Do Not Disturb पर है, तो कस्टम टोन नहीं बजेगी.
 • अपने फोन की Notification Settings चेक करें और सुनिश्चित करें कि साउंड ऑन है.
 • वाइब्रेशन और पॉप-अप जैसे अन्य अलर्ट्स को भी आप अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं.
 • और हां, WhatsApp को हमेशा अपडेटेड रखें ताकि नए फीचर्स का पूरा लाभ उठा सकें.

Read More
{}{}