trendingNow12849832
Hindi News >>टेक
Advertisement

अब WhatsApp से मिलेगा पैसा! जानें क्या है कमाई का ये नया तरीका

WhatsApp का इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही है. वहीं, अब कंपनी ने ऐसा ऐलान किया है कि लोग खुशी से झूम उठेंगे. चलिए जानते हैं नया फीचर कैसे काम करता है.

अब WhatsApp से मिलेगा पैसा! जानें क्या है कमाई का ये नया तरीका
Bhawna Sahni|Updated: Jul 21, 2025, 10:11 PM IST
Share

WhatsApp आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स में से एक बन चुका है. वहीं, लगातार इस ऐप को अपडेट भी किया जा रहा है. इसी बीच अब खबर आई है कि WhatsApp के जरिए लोग कमाई भी कर सकते हैं. जी हां, यूट्यूब और इंस्टाग्राम की तरह अब WhatsApp ने भी कमाई के रास्ते खोल दिए हैं. Meta ने हाल ही में WhatsApp पर नया फीचर जोड़ने की प्लानिंग की है, जिसे लेकर टेस्ट भी शुरू हो चुकी है. चलिए जानते हैं अब WhatsApp कैसे आपको पैसा कमाकर देने वाला है.

स्टेटस में दिखेंगी Ads
दरअसल, Meta अब WhatsApp पर प्रमोशन और Status Ads शुरू करने जा रहा है. इस फीचर के तहत आपको जिस तरह आपके WhatsApp पर स्टेटस नजर आते हैं, अब उसी तरह से Ads भी दिखाई देंगे. WhatsApp Channels को प्रमोट करने की योजना है, ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जा सके. अब तक जिस तरह हम यूट्यूब वीडियो और इंस्टाग्राम रील्स में Ads चलते देखते आए हैं, उसी तरह अब ये बिजनेस Ads व्हाट्सऐप पर भी देखे जाएंगे.

पैसा कमाने का मिलेगा मौका
क्रिएटर्स और पब्लिक चैनल्स को व्हाट्सऐप पर अपनी ऑडियंस बढ़ाने का मौका मिलेगा, जिससे वह आने वाले समय में पैसा कमाने की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि, इन Ads को यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान रखकर बनाया गया है. आपको ये Ads रील्स या इमेज की तरह भी नजर आ सकते हैं. हालांकि, लोगों की चैट की प्राइवेसी को देखते हुए Meta ने कहा है सभी फीचर्स End-to-End Encryption के साथ ही काम करेंगे.

AI करेगा अब इन 7 रेलवे स्टेशनों की पहरेदारी, जानें क्या है सरकार का हाईटेक प्लान

बीटा यूजर्स के लिए शुरू
कंपनी की ओर से फिलहाल इस फीचर को सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए शुरू किया गया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि ये फीचर बिल्कुल वैसा ही दिख रहा है जैसी इंस्टाग्राम स्टोरी दिखाई देती है. ऐसे में आपको व्हाट्सऐप चैनल्स को भी प्रमोट करने का मौका मिलेगा.

Read More
{}{}