WhatsApp Status Update in Group Chats: व्हाट्सएप हर बार नए फीचर्स के साथ तकनीक की दुनिया में धमाकेदार एंट्री कर रहा है. इस बार यह नया अपडेट खासतौर पर ग्रुप यूजर्स के लिए आया है. अब यूजर्स व्हाट्सएप ग्रुप इन्फो स्क्रीन से ही सीधे स्टेटस अपडेट क्रिएट और शेयर कर सकते हैं. इस नए फीचर के बारे में जानकारी WABetaInfo से मिली है. उनके मुताबिक ये नया फीचर फिलहाल व्हाट्सएप बीटा फॉर एंट्रॉयड 2.25.22.11 वर्जन में दिया जा रहा है. WhatsAPP ग्रुप चैट्स के इस नए अपडेट की जानकारी का WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. क्या आपने ट्राय किया ये अपडेट?
WhatsApp ग्रुप स्टेट्स अपडेट का नया अंदाज
WABetaInfo के शेयर्ड स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि अब व्हाट्सएप यूजर्स ग्रुप की इन्फो स्क्रीन से सीधे स्टेटस अपडेट को क्रिएट कर सकते हैं. ये नया फीचर पुराने रेग्युलर स्टेटस अपडेट जिसमें पूरे ग्रुप को मेंशन किया जाता था उससे अलग है. इस नए अपडेट की खासियत है कि जैसे ही आप कोई स्टेटस क्रिएट करेंगे, वो ऑटोमैटिकली ग्रुप मेंबर्स के साथ शेयर हो जाएगा. इसकी मदद से आपको प्राइवेसी सेटिंगस को मैनेज या मेंशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आसान भाषा में कहें तो अब व्हाट्सएप ग्रुप में अपना स्टेटस शेयर करना पहले से सिंपल और ज्यादा स्मार्ट हो गया है.
24 घंटे लाइव दिखेगा ग्रुप स्टेटस
WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिससे व्हाट्सएस से जुड़ी नई बातें सामने आई है. इस नए फीचर में ग्रुप के मेंबर्स ही स्टेटस अपडेट को देख और शेयर कर सकते हैं. पुराने अपडेट के जैसे ही ग्रुप में शेयर होने वाले स्टेटस अपडेट 24 घंटे के बाद अपने आप हट जाएंगे. यूजर्स स्टेटस अपडेट को ग्रुप आइकन पर टैप करके आसानी से देख सकते हैं. ये अपडेट्स टैब में बाकी स्टेट्स के साथ ही नजर आएंगे, लेकिन इन स्टेटस अपडेट को उसी ग्रुप के मेंबर ही ओपन कर पाएंगे.
Beta Testing के बाद सभी के लिए लॉन्च हो सकता है अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट करने के लिए ग्रुप इन्फो स्क्रीन को ओपन करना पडेगा. आपको स्टेटस अपडेट को सीधे शेयर करने के लिए नया फीचर मिलेगा. इस नए अपडेट को कंपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ पेश कर रही है. आपको बता दें कि यह नया फीचर फिलहाल कुछ सेलेक्टेड बीटा यूजर्स को दिया जा रहा है. जल्द ही बीटा टेस्टिंग के बाद ग्लोबल यूजर्स के लिए इसकी स्टेबल अपडेट रोलआउट किया जाएगा.