trendingNow12579335
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp पर आ सकता है तगड़ा फीचर, फर्जी फोटो का आसानी से चलेगा पता, जानें कैसे

WhatsApp Reverse Search Image Feature: व्हाट्सएप एक और फीचर ला सकता है, जिसे रिवर्स इमेज सर्च फीचर कहा जा सकता है. इसकी मदद से यूजर्स किसी भी फोटो को गूगल से वेरिफाई कर सकेंगे. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

WhatsApp पर आ सकता है तगड़ा फीचर, फर्जी फोटो का आसानी से चलेगा पता, जानें कैसे
Raman Kumar|Updated: Dec 29, 2024, 01:10 PM IST
Share

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप बहुत ही पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. रोजाना करोड़ों लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने के लिए, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने के लिए और ऑडियो-वीडियो कॉल करने के लिए करते हैं. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है जो उनके काफी काम आते हैं. इसी कड़ी में व्हाट्सएप एक और फीचर ला सकता है, जिसे रिवर्स इमेज सर्च फीचर कहा जा सकता है. इसकी मदद से यूजर्स किसी भी फोटो को गूगल से वेरिफाई कर सकेंगे. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

फेक न्यूज से लड़ने के लिए रिवर्स इमेज सर्च
WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर ला सकता है जिससे आप आसानी से पता लगा सकेंगे कि आपको भेजी गई कोई भी तस्वीर फर्जी तो नहीं है. इस फीचर में आप किसी भी फोटो को गूगल पर सर्च कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि वह फोटो असली है या नकली. 

क्यों लाया जा रहा यह फीचर?
इस फीचर को व्हाट्सएप पर गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए लाया जा रहा है. कई बार लोग जानकारी के अभाव में व्हाट्सएप पर कुछ ऐसी फोटो शेयर कर देते हैं, जो फर्जी होती हैं या फर्जी दावों के साथ शेयर की जाती हैं. इससे समाज में अशांति फैलने का खतरा होता है. आज के समय में एआई की मदद से फर्जी तस्वीरें बनाना काफी आसान हो गया है, जो दिखने में असली जैसी लगती है. 

यह भी पढ़ें - Aadhaar Card में फ्री में कैसे अपडेट कराएं अपना पता? जान लें इसका प्रोसेस

कैसे काम करेगा यह फीचर?
इस नए फीचर की मदद से आप सीधे व्हाट्सएप वेब पर ही किसी भी तस्वीर की सच्चाई जान सकेंगे. इसके लिए आपको तस्वीर को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. व्हाट्सऐप में ही एक शॉर्टकट बटन दिया जाएगा जिससे आप सीधे गूगल पर जाकर उस तस्वीर की जांच कर सकेंगे. इस दौरान तस्वीर गूगल को भेजी जाएगी. गूगल तस्वीर की जांच करेगा और आपको बताएगा कि यह तस्वीर असली है या फर्जी, या फिर इसे किसी और जगह इस्तेमाल किया गया है या नहीं. फिलहाल, इस फीचर पर काम चल रहा है. भविष्य में आने वाला अपडेट्स में इसे रोलआउट किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें - सर्दियों के लिए बेस्ट हैं ये Geyser, बजट में भी हो जाते हैं फिट, यहां मिल रहे सस्ते में

डॉक्यूमेंट स्कैन करने का फीचर
इसके अलावा व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने आईओएस ऐप में एक नया फीचर भी जोड़ा है जिससे आप सीधे ऐप के अंदर ही किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं. अब आपको किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप सीधे व्हाट्सएप में ही डॉक्यूमेंट की फोटो खींचकर उसे स्कैन कर सकते हैं. 

Read More
{}{}