WhatsApp Scam: आजकल व्हाट्सएप पर एक नया और खतरनाक स्कैम तेजी से फैल रहा है, जिसे मीम मालवेयर स्कैम कहा जा रहा है. इसमें स्कैमर एक साधारण सी दिखने वाली तस्वीर या मीम के जरिए यूजर के फोन में मालवेयर (खतरनाक सॉफ्टवेयर) डाल देते हैं, जिससे सारी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स चोरी हो सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि यह स्कैम कैसे काम करता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं.
कैसे काम करता है यह स्कैम?
यूजर को व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से या कभी-कभी आपके किसी जान-पहचान के व्यक्ति के कॉम्प्रोमाइज्ड (जिसके फोन में पहले से ही मालवेयर हो) नंबर से एक तस्वीर या मीम मिलता है. यह तस्वीर या मीम देखने में बिल्कुल सामान्य, मजेदार या हंसी-मजाक वाला लग सकता है. लेकिन जैसे ही यूजर उस तस्वीर को डाउनलोड करते हैं या खोलते हैं, तो उसके अंदर छिपा हुआ मालवेयर चुपचाप उसके फोन में इंस्टॉल हो जाता है.
यह मालवेयर यूजर के फोन में घुसकर उसकी बैंकिंग डिटेल्स, सोशल मीडिया पासवर्ड और यहां तक कि निजी तस्वीरें और मैसेज भी चुरा सकता है. यह स्कैम इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि लोग अक्सर मीम्स या तस्वीरें बिना सोचे-समझे डाउनलोड कर लेते हैं, उन्हें लगता है कि इनसे कोई खतरा नहीं होगा. आमतौर पर लोगों को मीम सामान्य लगते हैं.
यह भी पढ़ें - सेकंड हैंड फोन खरीद रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना
बचाव के लिए क्या करें?
डाउनलोड न करें - अनजान नंबर से आई तस्वीरों या मीम को डाउनलोड न करें. चाहे वह कितनी भी आकर्षक या मजेदार क्यों न लगे, अगर भेजने वाले को नहीं जानते तो डाउनलोड करने से बचें.
ऑटो-डाउनलोड बंद करें - व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर मीडिया के लिए ऑटो-डाउनलोड ऑप्शन को बंद कर दें. इससे कोई भी तस्वीर या वीडियो आपकी अनुमति के बिना अपने आप डाउनलोड नहीं होगी.
जांच करें - अगर किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति से कोई अजीब या संदिग्ध मैसेज या तस्वीर आए, तो पहले उससे फोन करके पुष्टि कर लें. उसके बाद उसको खोलें.
यह भी पढ़ें - FBI ने जारी की चेतावनी, एजेंट बनकर फोन कर रहे स्कैमर्स, नंबरों का हो रहा गलत इस्तेमाल
संदिग्ध मैसेज की रिपोर्ट करें - अगर आपको कोई स्कैम मैसेज लगता है, तो तुरंत व्हाट्सएप पर उसकी रिपोर्ट करें और भेजने वाले को ब्लॉक कर दें.
फोन और ऐप्स को अपडेट रखें - अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और व्हाट्सएप जैसे ऐप्स को हमेशा अपडेटेड रखें, क्योंकि अपडेट्स में सुरक्षा से जुड़ी खामियों को ठीक किया जाता है.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) चालू करें - व्हाट्सएप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को जरूर चालू करें. यह सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत होती है जो आपको स्कैम से बचाने में मदद करता है.