WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया और बहुत ही काम का अपडेट जारी किया है, जो एक लंबे समय से चली आ रही परेशानी को खत्म करता है. इस फीचर का नाम है “Chat message selection”, जो अब iOS यूजर्स के लिए WhatsApp के वर्जन 25.16.81 में उपलब्ध है.
क्या है “Chat message selection” फीचर?
Apple App Store पर दिए गए “What’s New” सेक्शन में बताया गया है कि अब यूजर्स किसी भी मैसेज के कुछ हिस्से को चुनकर उसे कॉपी कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ किसी मैसेज को लॉन्ग प्रेस (लंबा दबाना) करना होगा और फिर टेक्स्ट को हाइलाइट करके कॉपी कर सकते हैं.
इससे पहले, अगर किसी मैसेज का सिर्फ एक हिस्सा कॉपी करना होता था, तो पूरा मैसेज कॉपी करके उसे Notes या किसी और ऐप में पेस्ट करके वहां से एडिट करना पड़ता था. लेकिन अब ये प्रक्रिया काफी आसान हो गई है.
कैसे इस्तेमाल करें यह नया फीचर?
नया “Partial Message Selection” फीचर इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले App Store से WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन (25.16.81) में अपडेट करें.
2. अब कोई भी चैट (व्यक्तिगत, ग्रुप या चैनल) खोलें.
3. उस मैसेज को टैप और होल्ड करें जिससे टेक्स्ट कॉपी करना है.
4. अब स्क्रीन पर रिएक्शन ट्रे और मेन्यू आएगा.
5. अब अपनी उंगली को मैसेज के टेक्स्ट पर स्लाइड करें ताकि जरूरी शब्द या लाइन हाइलाइट हो जाएं.
6. फिर “Copy” ऑप्शन पर टैप करें.
7. अब इस चुने हुए टेक्स्ट को कहीं भी पेस्ट किया जा सकता है — चाहे वह नोट्स हो, ईमेल, मैसेज या कोई और जगह.
इस फीचर से क्या फायदा होगा?
ये नया फीचर iPhone यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि अब उन्हें पूरे मैसेज को कॉपी नहीं करना पड़ेगा. सिर्फ जरूरी हिस्सा ही चुना जा सकता है, जिससे समय की बचत होती है और काम और भी आसान और तेज हो जाता है. इससे ग्रुप, चैनल या पर्सनल चैट्स में जरूरी जानकारी निकालना बेहद सुविधाजनक हो गया है.