WhatsApp दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसे 3.5 अरब से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है. अब WhatsApp एक ऐसा नया फीचर ला रहा है, जिसका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे – Logout का ऑप्शन.
अभी तक WhatsApp में अकाउंट से बाहर निकलने (Log Out) का कोई विकल्प नहीं था. अगर यूजर ऐप छोड़ना चाहता था तो उसके पास केवल अकाउंट डिलीट करने का ही विकल्प था, जिससे ऐप में मौजूद सभी डेटा और चैट्स खत्म हो जाती थीं. लेकिन अब जो नया Logout फीचर आ रहा है, वह यूजर्स को बिना डेटा मिटाए WhatsApp से बाहर निकलने की सुविधा देगा.
इस फीचर की जानकारी सबसे पहले Android Authority और AssembleDebug द्वारा WhatsApp के Android बीटा वर्जन के teardown के दौरान सामने आई. यह फीचर फिलहाल डेवेलपमेंट में है या आंतरिक तौर पर टेस्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विकल्प Settings > Account में मिलेगा.
Logout विकल्प में यूजर्स को तीन ऑप्शन दिए जाएंगे:
1. Erase all Data and Preferences (सभी डेटा और सेटिंग मिटाएं)
2. Keep all Data and Preferences (सभी डेटा और सेटिंग बचाएं)
3. Cancel (रद्द करें)
अगर कोई यूजर “Erase all Data” को चुनता है तो उसका सारा डेटा डिवाइस से हट जाएगा. लेकिन अगर “Keep all Data” चुना जाता है तो यूजर Logout हो जाएगा, लेकिन उसकी सारी चैट्स, मीडिया और फाइल्स फोन में बनी रहेंगी. जब वह दोबारा लॉग इन करेगा, तो सारा डेटा वहीं से फिर से चालू हो जाएगा.
यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है जो कुछ समय के लिए WhatsApp से ब्रेक लेना चाहते हैं लेकिन अकाउंट डिलीट नहीं करना चाहते. इससे यूजर बिना किसी परेशानी के अपनी प्राइवेसी बनाए रखते हुए ऐप से दूर रह सकता है.
iPad यूजर्स के लिए भी खुशखबरी
Meta (जो WhatsApp की पैरेंट कंपनी है) ने अब iPad के लिए भी ऑफिशियल WhatsApp ऐप लॉन्च कर दिया है. अब iPad यूजर्स भी बड़े स्क्रीन पर WhatsApp का पूरा अनुभव ले सकते हैं. पहले iPad यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स या वर्कअराउंड्स का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब ऑफिशियल सपोर्ट के साथ यह प्रोब्लम खत्म हो गई है.
WhatsApp दुनिया भर में करोड़ों लोगों के लिए कम्युनिकेशन का अहम जरिया बना हुआ है और ऐसे नए फीचर्स इसके इस्तेमाल को और भी आसान और स्मार्ट बनाते हैं.