WhatsApp लंबे समय से एक ऐसा ऐप रहा है जो मुफ्त है और फिर भी हर साल नए-नए फीचर्स के साथ बेहतर होता जा रहा है. चाहे वह disappearing messages हो, chat lock हो या फिर companion device सपोर्ट- हर अपडेट यूजर की जरूरतों को ध्यान में रखकर लाया जाता है. अब WhatsApp एक बड़ा प्राइवेसी अपडेट लाने जा रहा है, जो आपके ऐप इस्तेमाल करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है. अब आप WhatsApp पर अपना मोबाइल नंबर छुपा सकेंगे, लेकिन ये सुविधा हर किसी के लिए नहीं होगी.
क्या है नया फीचर?
WhatsApp अब एक ऐसा सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है जिसमें आप username बना सकेंगे. यह फीचर Telegram और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स से मिलता-जुलता होगा. इसका मतलब है कि अब अगर कोई नया व्यक्ति आपसे WhatsApp पर बात करना चाहता है और उसके पास आपका मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह आपकी प्रोफाइल पर सिर्फ आपका username देख पाएगा- नंबर नहीं.
यह जानकारी सबसे पहले WABetaInfo ने एक बीटा वर्जन में देखी है, जिससे पता चलता है कि WhatsApp इस फीचर पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है. हालांकि यह अब तक पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसके लॉन्च होने की संभावना है.
कैसे काम करेगा यह नया सिस्टम?
• आप एक यूनिक username बना सकेंगे, जैसे Telegram या Instagram पर होता है.
• username में कम से कम एक letter होना जरूरी होगा और यह www से शुरू नहीं हो सकता.
• केवल छोटे अक्षर, नंबर, अंडरस्कोर (_) और डॉट (.) की अनुमति होगी.
• जब आपका username सफलतापूर्वक सेट हो जाएगा, तो स्क्रीन पर एक कॉन्फेटी एनिमेशन दिखाई देगा.
• अगर आप अपना username बाद में बदलते हैं, तो आपके संपर्कों को एक नोटिफिकेशन मैसेज मिलेगा, जैसे अभी प्रोफाइल फोटो या नंबर बदलने पर मिलता है.
नंबर छुपेगा कैसे?
यह सुविधा उन यूजर्स के लिए काम करेगी जिनके पास आपका नंबर नहीं है. यानी, अगर कोई नया व्यक्ति आपको WhatsApp पर खोजेगा, तो उसे आपका मोबाइल नंबर नहीं बल्कि सिर्फ आपका username दिखाई देगा. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि आप अपने मौजूदा कॉन्टैक्ट्स से भी नंबर छुपा पाएंगे या नहीं.
क्या और नया होगा?
WhatsApp एक और टूल ला रहा है जिससे आप चेक कर सकेंगे कि आपका चुना हुआ username उपलब्ध है या नहीं. यह टूल WhatsApp Web में बाद में शामिल किया जाएगा.
कब तक आएगा ये फीचर?
हालांकि कंपनी ने कोई आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं दी है, लेकिन जिस तरह से टेस्टिंग चल रही है, उससे लगता है कि यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. यह अपडेट खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो बिना अपनी पर्सनल जानकारी शेयर किए, लोगों से जुड़ना चाहते हैं.