trendingNow12391731
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp पर नहीं परेशान करेंगे फालतू मैसेज! बस Settings में छिपे इस फीचर को कर दें ऑन

Spam Blocking feature: व्हाट्सएप आने वाले स्पैम मैसेज से बचाने के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस बदलाव से यूजर्स को बेकार के मैसेज से छुटकारा मिल सकेगा और उनका मैसेजिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा.

WhatsApp पर नहीं परेशान करेंगे फालतू मैसेज! बस Settings में छिपे इस फीचर को कर दें ऑन
Mohit Chaturvedi|Updated: Aug 20, 2024, 11:30 AM IST
Share

WhatsApp Spam Blocking feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को अनजान लोगों से आने वाले स्पैम मैसेज से बचाने के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस बदलाव से यूजर्स को बेकार के मैसेज से छुटकारा मिल सकेगा और उनका मैसेजिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा. हालांकि, ये फीचर यूजर्स की मर्जी पर होगा और इसे ऐप की सेटिंग में चालू या बंद किया जा सकेगा.

Spam Blocking feature

इस नए फीचर की सबसे पहले जानकारी एक वेबसाइट, WABetaInfo ने दी थी. अभी ये फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉइड वाले टेस्ट वर्शन में चल रहा है. ये फीचर उन लोगों के मैसेज को अपने आप ब्लॉक कर देगा जिनके नंबर आपके फोन में सेव नहीं हैं और जो बहुत सारे मैसेज भेजते हैं. इससे आपको अनचाहे मैसेज से बचने में मदद मिलेगी और आपका फोन भी सुरक्षित रहेगा.

कैसे इनेबल करें ये फीचर?

अगर आपके फोन में व्हाट्सएप का सबसे नया टेस्ट वर्शन (2.24.17.24) है, तो आप ये फीचर इस तरह चालू कर सकते हैं:
- सबसे पहले सेटिंग्स पर जाएं.
- फिर 'प्राइवेसी' पर क्लिक करें.
- इसके बाद 'एडवांस्ड' पर क्लिक करें.
- यहां आपको 'कॉल में आईपी एड्रेस सुरक्षित रखें' के ऊपर 'अनजान अकाउंट्स को ब्लॉक करें' का ऑप्शन मिलेगा.

यह फीचर यूजर्स को स्पैम से खुद को बचाने में मदद करेगा और साथ ही उन्हें यह चुनने का अधिकार भी देगा कि वे किन मैसेज को पढ़ना चाहते हैं.

जल्द मिलेगा iOS यूजर्स को 

अभी के लिए ये फीचर सिर्फ एंड्रॉइड फोन पर ही आजमाया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इसे आईफोन पर भी लाया जाएगा. इस फीचर को कब आम लोगों के लिए जारी किया जाएगा, इसके बारे में व्हाट्सएप ने अभी कुछ नहीं बताया है. लेकिन उम्मीद है कि ये साल के अंत तक, यानी कि अक्टूबर, नवंबर या दिसंबर में आ सकता है.

Read More
{}{}