अगर आप भी दिनभर की भागदौड़ के बाद व्हाट्सएप खोलते हैं और दर्जनों अनपढ़े (unread) मैसेज देखकर परेशान हो जाते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. WhatsApp अब एक नया फीचर लेकर आया है जिसका नाम है Message Summaries. यह फीचर Meta AI की मदद से काम करता है और आपके चैट में आए ढेर सारे मैसेज का संक्षेप में सार (summary) बना देता है. यानी अब आपको हर एक मैसेज स्क्रॉल करके पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अब समय की बचत होगी
इस नए फीचर के जरिए Meta AI आपके किसी भी ग्रुप या पर्सनल चैट में जो भी मैसेज आपने मिस किए हैं, उसका छोटा-सा सारांश बना देता है. इससे आप कुछ ही सेकंड में समझ सकते हैं कि बातचीत में क्या चल रहा था, और आपको क्या जानना जरूरी है. यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो बिज़ी रहते हैं और समय की कमी के कारण सभी मैसेज नहीं पढ़ पाते.
प्राइवेसी भी पूरी तरह सुरक्षित
अब सवाल उठता है कि क्या इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में है? तो इसका जवाब है – नहीं. WhatsApp का कहना है कि यह फीचर Private Processing का इस्तेमाल करता है. इसका मतलब है कि Meta या WhatsApp को आपके मैसेज या उनके सारांश पढ़ने की अनुमति नहीं होती. यह पूरी प्रोसेसिंग आपके फोन में ही होती है. इतना ही नहीं, चैट में मौजूद किसी भी व्यक्ति को पता नहीं चलेगा कि आपने ये फीचर इस्तेमाल किया है.
ऑप्शनल है, जब चाहें ऑन करें
यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल है. यानी अगर आप इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो बिल्कुल मत कीजिए. डिफॉल्ट रूप से यह बंद होता है और अगर आप चाहें तो इसे Advanced Chat Privacy Settings में जाकर चालू कर सकते हैं. आप चुन सकते हैं कि कौन से चैट्स में यह फीचर काम करे और कौन से में नहीं.
अभी सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध
फिलहाल यह फीचर सिर्फ संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में शुरू किया गया है और केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. WhatsApp का कहना है कि वे जल्द ही इसे और देशों और भाषाओं में भी लॉन्च करेंगे, जिससे भारत जैसे देशों में भी इसका लाभ मिल सके.
तकनीक का एक और उपयोगी रूप
Message Summaries एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) अब हमारे रोजमर्रा के ऐप्स में चुपचाप काम करने लगा है – हमारी मदद करते हुए, बिना हमारी प्राइवेसी में दखल दिए.