व्हाट्सऐप अब अपने यूजर्स को ऑनलाइन स्कैम से बचाने के लिए नई सुरक्षा सुविधाएं लेकर आया है. मेटा के स्वामित्व वाले इस मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने दुनिया भर में स्कैम से जुड़े करीब 6.8 मिलियन (68 लाख) से ज्यादा अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है.
क्या हैं नए फीचर्स?
1. ग्रुप चैट के लिए नया सेफ्टी ओवरव्यू: अगर आपको किसी अनजान व्यक्ति ने किसी अजनबी ग्रुप में जोड़ दिया है, तो अब व्हाट्सऐप एक सेफ्टी स्क्रीन दिखाएगा. इसमें आपको ये जानकारी मिलेगी कि जिसने आपको जोड़ा है वो आपके कॉन्टैक्ट्स में है या नहीं, और उस ग्रुप के कितने लोग आपके कॉन्टैक्ट्स में हैं. जब तक आप खुद उस ग्रुप में बने रहने का फैसला नहीं करेंगे, तब तक उस ग्रुप से कोई नोटिफिकेशन नहीं आएगा. इससे स्कैम या फिशिंग अटैक की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी.
2. अनजान लोगों से चैट करने पर अलर्ट: आजकल स्कैमर पहले किसी और प्लेटफॉर्म पर बातचीत शुरू करते हैं और फिर व्हाट्सऐप पर ले आते हैं, ताकि वहां पर्सनल अटैक कर सकें. इसे रोकने के लिए व्हाट्सऐप एक नया अलर्ट सिस्टम टेस्ट कर रहा है. अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से चैट शुरू करने वाले हैं (जो आपके कॉन्टैक्ट्स में नहीं है), तो ऐप आपको एक चेतावनी देगा और कहेगा कि आगे बढ़ने से पहले सोच-समझ लें.
क्यों जरूरी हैं ये बदलाव?
आज के समय में स्कैमर्स पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं. वे लोगों की निजी जानकारी लेकर उन्हें ठगने के नए-नए तरीके खोजते हैं. ऐसे में व्हाट्सऐप के ये नए इन-ऐप फीचर्स लोगों को एक सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं. व्हाट्सऐप ने यह भी दोहराया है कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी उनकी प्राथमिकता है, लेकिन इन नई सुरक्षा पहलों के जरिए वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई यूजर धोखाधड़ी का शिकार न बने.
प्र. 1: क्या व्हाट्सऐप अब स्कैम से पूरी तरह सुरक्षित है?
उत्तर: पूरी तरह नहीं, लेकिन नए सेफ्टी फीचर्स यूजर्स को स्कैम से बचाने में जरूर मदद करेंगे.
प्र. 2: क्या ये फीचर्स सभी यूजर्स को मिलेंगे?
उत्तर: जी हां, धीरे-धीरे ये सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा रहे हैं.
प्र. 3: अगर मैं किसी अनजान ग्रुप में जुड़ जाऊं तो क्या करना चाहिए?
उत्तर: सेफ्टी ओवरव्यू चेक करें और अगर लगे कि ग्रुप संदिग्ध है तो तुरंत छोड़ दें.
प्र. 4: क्या व्हाट्सऐप मेरी चैट्स पढ़ता है?
उत्तर: नहीं, व्हाट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है, जिससे आपकी चैट्स केवल आपको और जिसे आपने भेजी है, उसी को दिखाई देती है.