trendingNow12860420
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp का कैमरा देगा अब चांद जैसा नूर, नए फीचर का अपडेट जान उछल पड़ेंगे आप!

WhatsApp ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक बार फिर नए फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इस बार जो फीचर आ रहा है वो आपकी फोटो और वीडियो के लुक को सुधारने वाला है. चलिए जानते हैं डिटेल्स.

WhatsApp का कैमरा देगा अब चांद जैसा नूर, नए फीचर का अपडेट जान उछल पड़ेंगे आप!
Bhawna Sahni|Updated: Jul 29, 2025, 10:51 PM IST
Share

WhatsApp में हर दिन एक नया फीचर देखने को मिल रहा है. वहीं, अब फिर से कंपनी अपनी ऐप को अपग्रेट करने जा रही है. दरअसल, जो लोग WhatsApp के लो-लाइट कैमरे की वजह से निराश हो जाते हैं. यह खबर उनके लिए है. WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिसे 'नाइट मोड' कहा जा रहा है. इस मोड के जरिए यूजर्स को कम रोशनी में भी बेहतर क्वालिटी की तस्वीरें लेने का मौका मिलेगा. यूजर्स के एक्सपीरियंस को अपग्रेड करने की दिशा में यह कंपनी का एक स्मार्ट कदम माना जा रहा है.

टेस्टिंग के लिए हुआ शुरू 
बताया जा रहा है कि इस फीचर को Android वर्जन 2.25.22.2 के बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू किया जा चुका है. चलिए जानते हैं कि इस नए फीचर का कैसे इस्तेमाल किया जाएगा और क्या होंगे इसके फायदे.

WhatsApp कैमरा फीचर को बनाएगा स्मार्ट
WABetaInfo के अनुसार, कुछ बीटा यूजर्स को ऐप के कैमरे में एक चांद के आकार का नया आइकन नजर आएगा. इसका बेहतर इस्तेमाल तब देखने को मिलेगा, जब यूजर लो-लाइट में कोई फोटो क्लिक करेंगे. जैसे ही यूजर्स इस मून आइकन पर टैप करेंगे उनकी लो-लाइट वाली फोटो की क्वालिटी अपने आप बेहतर हो जाएगी, यानी कम रोशनी में भी क्लियर और ब्राइट फोटो मिलेगी.

फीचर्स के साथ मिलेंगे ये फायदे
जब आप कम रोशनी में तस्वीर लेते हैं, तो यह स्मार्ट मोड खुद-ब-खुद एक्सपोजर को एडजस्ट करता है, जिससे फोटो ज्यादा साफ और ब्राइट दिखती है. इसके अलावा, तस्वीर में दिखने वाले अनचाहे नॉइज को भी कम किया जाता है, शैडो और डार्क हिस्सों की डिटेल्स पहले से बेहतर उभर कर आती हैं. इस मोड के एक्टिव रहने पर आपको फ्लैश या एक्सटर्नल लाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें ध्यान देने वाली बात यह होगी कि यह फीचर तभी काम करेगा जब आप इसे मैनुअली ऑन करें.

फिल्टर का भी मिला ऑप्शन
गौरतलब है कि हाल ही में WhatsApp ने अपने इनबिल्ट कैमरा में कुछ दिलचस्प बदलाव किए हैं. अब यूजर्स को फोटो या वीडियो लेते वक्त पहले से ही लाइव फिल्टर चुनने का ऑप्शन भी मिल रहा है. पहले ये रियल-टाइम इफेक्ट्स सिर्फ वीडियो कॉल के दौरान उपलब्ध थे, लेकिन अब इन्हें सीधे कैमरा पर भी यूज करते वक्त एक्सप्लोर किया जा सकता है, जिससे तस्वीरों और वीडियो को स्टाइलिश बनाना बेहद आसान हो गया है.

Read More
{}{}