WhatsApp New Feature: इंस्टैंटे मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स चैट और चैनल्स में मोशन फोटो शेयर कर सकेंगे. फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के मुताबिक मेटा के स्वामित्व वाला यह मैसेजिंग ऐप जल्द ही एक ऐसा फीचर ला सकता है जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन से ली गई फोटो के साथ एक छोटा ऑडियो-वीडियो क्लिप भी शेयर कर सकेंगे. यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है, जबकि आईफोन यूजर्स भी इसे आईओएस के लिए व्हाट्सएप पर लाइव फोटो के रूप में देख पाएंगे.
WhatsApp पर आ रहा कमाल का फीचर
WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप इंडिविजुअल चैट, ग्रुप चैट और चैनल्स में मोशन फोटो शेयर करने वाले फीचर पर काम कर रहा है. यह पहली बार एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सएप बीटा 2.25.8.12 अपडेट में देखा गया है, जो प्ले स्टोर के माध्यम से बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट हो रहा है. हालांकि, यूजर्स इस फीचर को अभी नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे, क्योंकि यह अभी भी डेवलपमेंट फेज में है.
यह भी पढ़ें - बाप के आगे बेटी ने Meta को चुना, अब क्या करेगा दुनिया का सबसे अमीर शख्स?
मोशन फोटो एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर सपोर्ट किया जाने वाला एक फीचर है, जिसे कुछ डिवाइस पर कैमरा ऐप से कैप्चर किया जा सकता है. मोशन फोटो (या पिक्सेल फोन पर टॉप शॉट) लेते समय हैंडसेट एक इमेज के साथ एक छोटा वीडियो क्लिप और कुछ ऑडियो रिकॉर्ड करता है. iOS पर इस फीचर के लिए लाइव फोटो के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें - Grok AI के बाद ChatGPT ने दिया चौंकाने वाला जवाब, बाप पर लगाया बच्चों की मौत का आरोप
यूजर्स को सुविधा
इस फीचर के रोलाआउट होने के बाद यूजर्स अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन से अन्य यूजर्स के साथ मोशन फोटो शेयर कर सकेंगे. इन इमेज को फिलहाल स्टैटिक इमेज के रूप में शेयर किया जाता है, लेकिन व्हाट्सएप यहफीचर यूजर्स को चैट या चैनल्स में मोशन फोटो (या iOS पर लाइव फोटो) शेयर करने की अनुमति देगा.