trendingNow12815237
Hindi News >>टेक
Advertisement

कोई हैक नहीं कर पाएगा आपका WhatsApp! आज ही फोन में ऑन कर लें ये जरूरी सेटिंग्स

WhatsApp Settings to avoid Hacking: अगर आप चाहते हैं कि कोई आपके WhatsApp अकाउंट को हैक न कर पाए और आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहे, तो आज ही कुछ जरूरी सेटिंग्स ऑन कर लें. 

कोई हैक नहीं कर पाएगा आपका WhatsApp! आज ही फोन में ऑन कर लें ये जरूरी सेटिंग्स
Raman Kumar|Updated: Jun 25, 2025, 10:37 AM IST
Share

आजकल WhatsApp हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. लोग इस पर चैट करते हैं, जरूरी फाइल्स शेयर करते हैं और ग्रुप्स बनाते हैं. ऐसे में WhatsApp की सुरक्षा बहुत मायने रखती है. अगर आप चाहते हैं कि कोई आपके WhatsApp अकाउंट को हैक न कर पाए और आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहे, तो आज ही कुछ जरूरी सेटिंग्स ऑन कर लें. ये सेटिंग्स आपके अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा देंगी और हैकर्स के लिए अकाउंट हैक करना लगभग नामुमकिन बना देंगी.

1. टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-Step Verification)

यह WhatsApp की सबसे जरूरी सुरक्षा सेटिंग है. इसे ऑन करने के बाद जब भी कोई आपके नंबर से WhatsApp रजिस्टर करने की कोशिश करेगा, तो उसे आपके 6 अंकों के पिन की जरूरत पड़ेगी. यह पिन सिर्फ आपको पता होगा.

कैसे करें ऑन?

अपने फोन पर WhatsApp खोलें और सेटिंग्स में जाएं. फिर Account पर टैप करें और Two-Step Verification को चालू करें और अपना 6 अंकों का पिन सेट करें. 

2. प्राइवेसी सेटिंग्स (Privacy Settings) को रिव्यू करें

WhatsApp में कई प्राइवेसी सेटिंग्स होती हैं, जिनसे आप कंट्रोल कर सकते हैं कि आपकी जानकारी कौन देख सकता है.

यह भी पढ़ें - Microsoft फिर कर रहा छंटनी की तैयारी! इस बार इन लोगों पर गिर सकती है गाज

कैसे करें सेटिंग्स?

फोन पर WhatsApp खोलें और सेटिंग्स में जाएं और Privacy ऑप्शन पर टैप करें. यहां आप अपना लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेटस, प्रोफाइल फोटो, और अबाउट को कंट्रोल कर सकते हैं. आप इसे Everyone, My Contacts या Nobody पर सेट कर सकते हैं. साथ ही आप Read Receipts को चालू या बंद कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - iPhone 16 Pro Max अब हुआ और भी सस्ता! कहीं हाथ से निकल न जाए शानदार मौका, फटाफट करें ऑर्डर

3. ग्रुप प्राइवेसी को मजबूत करें

कभी-कभी लोग आपको उन ग्रुप्स में जोड़ देते हैं जिनमें आप शामिल नहीं होना चाहते. आप चाहें तो लोगों को ऐसा करने से रोक सकते हैं. इसके लिए Settings > Privacy > Groups में जाएं. यहां Everyone, My Contacts या My Contacts Except... ऑप्शन में से चुनें. 

Read More
{}{}