trendingNow12804529
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, अब सीधे ऐप में स्कैन होंगे डॉक्यूमेंट्स, जानें कैसे

WhatsApp Document Scanning Feature: व्हाट्सएप अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स सीधे WhatsApp ऐप के अंदर ही डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर पाएंगे. 

WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, अब सीधे ऐप में स्कैन होंगे डॉक्यूमेंट्स, जानें कैसे
Raman Kumar|Updated: Jun 21, 2025, 02:39 PM IST
Share

WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है. यह फीचर्स यूजर्स के काम भी आते हैं. इसी कड़ी में WhatsApp अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स सीधे WhatsApp ऐप के अंदर ही डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर पाएंगे. ये सुविधा iPhone यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है और अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाया जा रहा है. आइए आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

WABetaInfo के मुताबिक यह अपडेट WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.18.29 में देखा गया है. हालांकि, अभी यह एक्टिव नहीं है क्योंकि इस पर काम चल रहा है. यह नया टूल डॉक्यूमेंट्स शेयर करने को बहुत आसान बना देगा. यूजर्स अब अपने स्मार्टफोन के कैमरे से फिजिकल डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर पाएंगे. इसके लिए यूजर्स को किसी और ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

यह भी पढ़ें - AC से लेकर TV तक, सबकुछ फोन से हो जाएगा कंट्रोल, रिमोट की जरूरत नहीं, जानें कैसे

कैसे काम करेगा यह फीचर
इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को स्कैन डॉक्यूमेंट (Scan Document) का ऑप्शन अटैचमेंट मेन्यू में मौजूद 'ब्राउज डॉक्यूमेंट्स' (Browse documents) और 'गैलरी से चुनें' (Choose from gallery) के बगल में दिखेगा. इस पर टैप करने से फोन का कैमरा खुल जाएगा, जिससे यूजर्स मैन्युअल या ऑटोमेटिक तरीके से डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें - सिलेंडर की तरह फटेगा AC का कंप्रेसर! भयंकर गर्मी में न करें ये गलतियां

PDF फाइल में बदल देगा 
रिपोर्ट के मुताबिक पेज स्कैन होने के बाद WhatsApp उन्हें एक PDF फाइल में बदल देगा, जिसे यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं, खुद को फॉरवर्ड कर सकते हैं या बाद में इस्तेमाल करने के लिए अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं. यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा जो अक्सर डॉक्यूमेंट्स या पेपर्स शेयर करते हैं. 

Read More
{}{}