Protection From WhatsApp Spy: व्हाट्सएप चाहे कितना भी सुरक्षित क्यों ना हो, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, प्राइवेसी फर्स्ट या फिर डिवाइस लेवल सुरक्षा का दावा करता हो, लेकिन हकीकत में आपका डेटा 100% सेफ नहीं होता है. अगर कभी आपको लगे कि कोई आपकी चैट्स पढ़ रहा है या कॉल्स सुन रहा है, तो आपका शक सही भी हो सकता है. लेकिन घबराएं नहीं, कुछ आसान तरीकों की मदद से आप पता लगा सकते हैं और इस खतरे से अपना अकाउंट को सेफ रख सकते हैं.
क्या सच में WhatsApp पर हो रही है जासूसी
व्हमट्सएप पर कई सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं लेकिन फिर भी आपका अकाउंट हैकर्स के हाथ लग सकता है. ऐसा तब होता है जब आपके फोन में स्पायवेयर आ गया हो या आपके WhatsApp वेब QR कोड को किसी ने स्कैन किया हो. कई बार ऐसा होता है कि आप गलती से किसी खतरनाक ऐप को एक्सेस दे देते हैं या सिम कार्ड और लॉगिन डिटेल्स हैक हो जाती है.
क्या कोई आपका WhatsApp ट्रैक कर रहा है? जानें कैसे पता करें?
1. बैकग्राउंड एक्टिविटी जिसे आपने मंजूरी नहीं दी हो
• मैसेज पर read का निशान आना जिन्हें आपने नहीं खोला हो
• हिस्ट्री में अनजान नंबर के साथ चैट
• आटगोइंग मैसेज जिन्हें आपने नहीं भेजा है
व्हाट्सएप सेटिंग में जाकर लिंक्ड डिवाइस चेक करें. ऐसा डिवाइस दिखे जिसे आप नहीं जानते तो तुरंत लॉग आउट करें.
2. आपका डिवाइस अजीब एक्ट करें
• बैटरी तेजी से खत्म हो रही हो
• व्हाट्सएप ओपन करते समय लैग होना या सिस्टम क्रैश होना
• ज्यादा इस्तेमाल के बिना ही फोन ओवरहीट हो जाना
अपने फोन की बैटरी या रैम यूजेस को खोलें और अनजान ऐप्स का पता लगाएं
3. कॉल के समय अजीब आवाज आना
व्हाट्सएप कॉल के समय अजीब सी आवाजें, बैकग्राउंड में नॉइज सुनाई दें तो हो सकता है कोई शायद आपकी कॉल सुन रहा हो या रिकॉर्ड कर रहा हो. ऐसे में कॉल क्वालिटी टेस्ट करने के लिए दूसरे फोन का इस्तेमाल करें. अगर सिर्फ आपके ही फोन की क्वालिटी खराब हो तो हो सकता है मोबाइल में समस्या हो.
4. थर्ड पार्टी ऐप्स
ऐसे ऐप्स जो बेकार में परमिशन (लोकेशन, स्टोरज, माइक्रोफोन) मांगते हैं. आपका डेटा हार्वेस्ट कर सकते हैं और वे WhatsApp के ऑफिशियल ऐप्स नहीं हैं. ऐसे में उन ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल कर दें, खासकर वे ऐप जिन्हें किसी और ने इंस्टोल करने के लिए कहा हो.
5. अगर आपकी सिम खो गई हो
किसी ने आपकी सिम को क्लोन कर लिया हो या किसी दूसरे डिवाइस में सिम डाल दी हो ताकि आपकी जानकारी तक पहुंच सकें. तो तुरंत अपने कैरियर से कोन्टेक्ट करें और Two Factor Authentication एक्टिव करें.
WhatsApp को कैसे लॉक करें?
1. Two Step Verification को चालू करें. Settings में Account पर जाएं, फिर Two Step Verification के ऑप्शन पर जाकर Enable पर टैप करें.
2. व्हाट्सएप के सभी वेब सेशन से लॉग आउट करें. Settings में जाकर Linked Devices के ऑप्शन पर क्लिक करें और Log out from all devices को सिलेक्ट करें.
3. तुरंत अपने व्हाट्सएप नंबर को बदले. बैकअप लेना ध्यान रखें नहीं तो आपकी चैट हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.
4. लोकेशन शेयरिंग को बंद कर दें, Settings में जाएं, फिर Privacy पर क्लिक करें और Location के ऑप्शन को थोड़े समय के लिए बंद कर दें. लंबे समय के समाधान के लिए VPN का यूज करके IP Address और Location Data को छिपा सकते हैं.
5. व्हाट्सएप और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें.
6. ऐसे लिंक पर क्लिक ना करें जिस पर संदेह हो और मीडिया को डाउनलोड ना करें. ये स्पाइवेयर को साइलेंटली इंस्टॉल कर सकते हैं.
7. एंटीवायरस ऐप को इंस्टॉल करें जैसे नॉर्टन, मालवेयरबाइट्स और बिटडिफेंडर. ये आपके फोन में छिपे स्पाइवेयर का पता लगाकर उन्हें हटा देते हैं.