Meta अब WhatsApp को भी कमाई का बड़ा जरिया बनाने की तैयारी में है. कंपनी ने अपने लेटेस्ट Android Beta वर्जन 2.25.21.11 में दो नए फीचर्स पेश किए हैं – Status Ads और Promoted Channels. यह WhatsApp की अब तक की सबसे बड़ी मॉनेटाइजेशन स्ट्रैटेजी मानी जा रही है, जिससे बिजनेस और कंटेंट क्रिएटर्स को अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज प्रमोट करने का मौका मिलेगा.
क्या होंगे ये नए Ad फॉर्मेट्स?
नए अपडेट में मुख्य रूप से तीन तरह के एड्स शामिल होंगे:
1. Status Update Ads
2. Promoted Channels
3. Channel Subscription Promotions
इन सभी एड्स को फिलहाल कुछ चुनिंदा Android Beta टेस्टर्स को ही दिखाया जा रहा है.
1. Status Ads: दोस्तों के स्टेटस के बीच में एड!
अब बिजनेस अकाउंट्स यूजर्स के Status फीड में स्पॉन्सर्ड कंटेंट दिखा पाएंगे. ये एड्स आपके दोस्तों और फैमिली के स्टेटस अपडेट्स के बीच दिखाई देंगे – ठीक उसी तरह जैसे Instagram Stories में एड्स आते हैं. हालांकि, इन पर “Sponsored” का लेबल होगा ताकि यूजर को पता चल सके कि यह प्रमोशनल कंटेंट है.
2. Promoted Channels: डायरेक्टरी में एड के रूप में चैनल्स
WhatsApp अब कुछ Public Channels को प्रमोटेड रूप में दिखाएगा, वो भी ऐप के चैनल डायरेक्टरी सेक्शन में. यानी अगर कोई चैनल पॉपुलर होना चाहता है, तो वह पैसे देकर खुद को प्रमोट करवा सकता है. ये भी Sponsored टैग के साथ दिखेंगे.
3. Channel Subscription Promotions
WhatsApp जल्द ही पेड सब्सक्रिप्शन वाले चैनल्स को भी प्रमोट करेगा, ताकि वे ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें.
क्या यूजर की प्राइवेसी खतरे में है?
सबसे बड़ा सवाल यही है – क्या WhatsApp Ads से यूजर की प्राइवेसी पर असर पड़ेगा? Meta का दावा है कि ये एड्स सिर्फ Updates टैब (Status और Channels) तक सीमित होंगे. Private Chats या Groups में कोई भी एड नहीं दिखेगा. WhatsApp का यह कदम भले ही बिजनेस के लिए फायदेमंद हो, लेकिन यूजर्स के लिए यह एक नया अनुभव और चुनौती दोनों हो सकता है.
FAQ
1. WhatsApp पर Ads कब से दिखने शुरू होंगे?
उत्तर: फिलहाल ये फीचर्स केवल चुनिंदा Android बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर शुरू हुए हैं.
2. क्या ये Ads मेरी प्राइवेट चैट में भी दिखेंगे?
उत्तर: नहीं. Meta ने स्पष्ट किया है कि Ads सिर्फ “Updates” टैब (Status और Channels) तक सीमित रहेंगे.
3. Promoted Channels का क्या मतलब है?
उत्तर: WhatsApp अब कुछ Public Channels को पैसा लेकर प्रमोट करेगा.