trendingNow12782758
Hindi News >>टेक
Advertisement

इन iPhones में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन तो नहीं; जानिए क्या करना होगा अब

WhatsApp ने आधिकारिक रूप से कुछ पुराने iPhone मॉडल्स के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया है. अब WhatsApp केवल उन iPhones पर चलेगा जिनमें iOS 15.1 या उससे नया वर्जन इंस्टॉल है.

इन iPhones में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन तो नहीं; जानिए क्या करना होगा अब
Mohit Chaturvedi|Updated: Jun 02, 2025, 08:36 AM IST
Share

WhatsApp Stop Working On These iPhones: अगर आप पुराने iPhone पर WhatsApp चला रहे हैं, तो अब सावधान हो जाइए. WhatsApp ने आधिकारिक रूप से कुछ पुराने iPhone मॉडल्स के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया है. अब WhatsApp केवल उन iPhones पर चलेगा जिनमें iOS 15.1 या उससे नया वर्जन इंस्टॉल है. इसका मतलब है कि जिन iPhones में iOS 15.1 से पुराना सॉफ्टवेयर है, उनमें WhatsApp अब हमेशा के लिए बंद हो जाएगा.

किस-किस iPhone पर अब नहीं चलेगा WhatsApp?
1 जून 2025 से इन iPhone मॉडल्स पर WhatsApp ने काम करना बंद कर दिया है:
• iPhone 5s
• iPhone 6
• iPhone 6 Plus

इन तीनों फोनों को iOS 12 से ऊपर अपडेट नहीं किया जा सकता, इसलिए इनमें WhatsApp अब नहीं चलेगा.

वहीं, ये तीन iPhones अभी कुछ समय तक WhatsApp चला सकते हैं:
• iPhone 6s
• iPhone 6s Plus
• iPhone SE (पहली जनरेशन)

इन डिवाइसेज को iOS 15.8.4 तक अपडेट किया जा सकता है. इसलिए अगर आपने इनमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट कर लिया है, तो WhatsApp चलता रहेगा. लेकिन ध्यान दें कि भविष्य में जब WhatsApp की न्यूनतम सॉफ्टवेयर जरूरत फिर से बढ़ेगी, तो तब ये डिवाइसेज भी प्रभावित हो सकती हैं.

आप अपने iPhone का वर्जन चेक करने के लिए जाएं: Settings > General > About – यहां पर आपके फोन का iOS वर्जन दिखेगा.

WhatsApp बंद होने पर क्या होगा डेटा का?
अगर आपका फोन अब WhatsApp सपोर्टेड नहीं है, तो ऐप खुलना बंद हो जाएगा. आप न तो मैसेज भेज पाएंगे, न कॉल कर पाएंगे और न ही पुराने चैट पढ़ पाएंगे. लेकिन राहत की बात यह है कि आपका डेटा अपने-आप डिलीट नहीं होगा जब तक आप ऐप को अनइंस्टॉल नहीं करते या फोन को रीसेट नहीं करते.

डेटा कैसे बचाएं?
अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं या WhatsApp डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स जरूर करें:
1. iCloud पर बैकअप लें: Settings > Chats > Chat Backup में जाकर चैट्स को iCloud पर सेव करें.
2. नए डिवाइस में ट्रांसफर करें: जब आप नया iPhone खरीदें, तो WhatsApp इंस्टॉल करके बैकअप से चैट्स दोबारा हासिल कर सकते हैं.
3. चैट्स को एक्सपोर्ट करें: किसी खास बातचीत को Chat > Export Chat में जाकर ईमेल या अन्य तरीके से सेव कर सकते हैं.

पुराने iPhones के यूजर्स के लिए अलर्ट
अगर आप अभी भी iPhone 5s, 6, या 6 Plus जैसे फोनों को बैकअप या सेकेंडरी डिवाइस के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह बदलाव अचानक आ सकता है. लेकिन WhatsApp को सुरक्षित और बेहतर चलाने के लिए अब आपको नया या अपडेटेड डिवाइस लेना ही होगा.

Read More
{}{}