WhatsApp पर लगातार मैसेज आते रहते हैं और कई बार इतने सारे मैसेज एक साथ आ जाते हैं कि उन्हें पढ़ना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में WhatsApp दो नए AI फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है, जो आपके अनुभव को और बेहतर बना सकते हैं. इन दोनों फीचर्स को Android बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
पहला फीचर: Meta AI से मैसेज का सारांश (Summarization)
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमें अगर आप किसी चैट, ग्रुप या चैनल में बहुत सारे मैसेज मिस कर देते हैं, तो आपको उन्हें एक-एक करके पढ़ने की जरूरत नहीं होगी. अब आपको “X unread messages” की जगह “Summarize with Meta AI” बटन दिखाई देगा. इस पर टैप करते ही आपको missed मैसेजेस का एक छोटा और आसान सारांश (summary) मिल जाएगा.
यह फीचर फिलहाल एक Private Processing नाम की सिस्टम के तहत आ रहा है. WhatsApp का कहना है कि यह प्रोसेस पूरी तरह से सुरक्षित है – सारे डाटा को क्लाउड में प्रोसेस किया जाता है और किसी भी यूजर का मैसेज न तो स्टोर होता है और न ही किसी से लिंक किया जाता है. प्रोसेसिंग के बाद summary को तुरंत डिलीट कर दिया जाता है.
अगर आप किसी ऐसे चैट में हैं जिसमें Advanced Privacy ऑन है, तो वहां पर यह AI summary फीचर एक्टिव नहीं होगा. इसका मतलब है कि आपकी privacy और encryption पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.
दूसरा फीचर: Writing Help – अब अपने मैसेज को प्रोफेशनल या फ्रेंडली बना सकते हैं
दूसरा AI फीचर है “Writing Help”. यह फीचर आपके भेजे जाने वाले मैसेज को सुधारने में मदद करेगा. मान लीजिए आप चाहते हैं कि आपका मैसेज थोड़ा प्रोफेशनल लगे, या फिर फ्रेंडली या विनम्र हो – तो यह फीचर उसी के हिसाब से आपका मैसेज एडिट करने का ऑप्शन देगा. यह AI फीचर भी उसी क्लाउड बेस्ड सिक्योर प्रोसेसिंग पर काम करता है और आपका पर्सनल डाटा सुरक्षित रहता है.
अभी सिर्फ चुनिंदा यूजर्स को उपलब्ध
फिलहाल ये दोनों फीचर्स सिर्फ Android बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध हैं. अभी तक iOS के लिए या इन फीचर्स के पब्लिक लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही, ये किस-किस भाषा में उपलब्ध होंगे – इस पर भी कोई अपडेट नहीं आया है.
क्या आप इन AI टूल्स का इस्तेमाल करना चाहेंगे?
अगर आप Android बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो जल्द ही आपके WhatsApp पर ये AI फीचर्स दिख सकते हैं. क्या आप पुराने मैसेज का सारांश पढ़ना पसंद करेंगे या अपने मैसेज को और बेहतर ढंग से लिखने के लिए AI की मदद लेना चाहेंगे?