trendingNow12856056
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp का प्रोफाइल फोटो पर बड़ा धमाका, नया फीचर देगा स्मार्ट एक्सपीरियंस

WhatsApp जल्द ही अपना नया फीचर यूजर्स के बीच जारी कर सकता है. इस नए फीचर को प्रोफाइल फोटो के लिए लाया जा रहा है, जिसे जान यूजर्स खुशी से झूम सकते हैं.

WhatsApp का प्रोफाइल फोटो पर बड़ा धमाका, नया फीचर देगा स्मार्ट एक्सपीरियंस
Bhawna Sahni|Updated: Jul 26, 2025, 02:40 PM IST
Share

WhatsApp नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है. अब एक बार फिर से इस चैट ऐप में एक नया फीचर जुड़ने वाला है. बताया जा रहा है कि फीचर प्रोफाइल फोटो को लेकर है. इस नए फीचर के बारे में व्हाट्सऐप फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने जानकारी दी है. इसे लेकर WABetaInfo की ओर से हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट जारी की गई है. इसके अनुसार, व्हाट्सऐप यूजर्स अब Instagram और Facebookसे भी प्रोफाइल फोटो को इंपोर्ट कर पाएंगे. ये नया फीचर यूजर्स को एक नया और फ्रेंडली एक्सपीरियंस देने वाला है.

WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो के लिए आया फीचर
WABetaInfo के मुताबिक, Android 2.25.21.23 बीटा के अपडेट से पता चलता है कि WhatsApp में जल्द ही इंपोर्ट फोटो का फीचर आ रहा है. ऐसे में यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक से भी प्रोफाइल फोटो व्हाट्सऐप पर लगा पाना आसान हो जाएगा. व्हाट्सऐप यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल ऐप की सेटिंग्स में जाकर बिल्कुल वैसे ही कर सकते हैं, जैसे प्रोफाइल फोटो को बदला जाता है.

एक ही प्रोफाइल फोटो बनाना नहीं होगा मुश्किल

ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस नए फीचर के आने के बाद अगर यूजर्स अपनी फेसबुक या इंस्टाग्राम प्रोफाइल को व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो भी बनाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें उस फोटो को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगा, न ही उन्हें इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेना होगा. बल्कि वह सिर्फ इस फीचर के इस्तेमाल भर से ही फोटो को व्हाट्सऐप पर भी लगा पाएंगे. इससे प्लेटफॉर्म और अपडेट हो जाएगा.

करना होगा ये एक काम
रिपोर्ट्स में आगे यह भी जानकारी दी गई है कि WhatsApp के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को Meta Accounts Centre से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आपके WhatsApp, Facebook और Instagram अकाउंट आपस में लिंक हो जाएंगे. हालांकि, इस कारण यूजर्स के डाटा पर कोई खतरा नहीं आएगा और उनके अलावा कोई दूसरा शख्स उनके अकाउंट या डाटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा.

Made in India स्मार्टफोन का अमेरिका में बजा डंका; सदमे में शी जिनपिंग

चल रही है टेस्टिंग 
गौरतलब है कि फिलहाल व्हाट्सऐप के इस नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फीचर को आने में अभी और कुछ हफ्तों का वक्त लग सकता है, इसके बाद यह सभी यूजर्स के लिए इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा.

Read More
{}{}