trendingNow12781844
Hindi News >>टेक
Advertisement

बड़ा खास है WhatsApp का ये फीचर, आप फोन पर जो खोलेंगे दोस्त को वही दिखेगा, जानें कैसे

WhatsApp Unique Feature: आजकल व्हाट्सएप सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं, बल्कि ऑडियो-वीडियो कॉलिंग और स्क्रीन शेयरिंग का भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन गया है. आइए आपको व्हाट्सएप पर स्क्रीन शेयर करने का तरीका बताते हैं. 

बड़ा खास है WhatsApp का ये फीचर, आप फोन पर जो खोलेंगे दोस्त को वही दिखेगा, जानें कैसे
Raman Kumar|Updated: Jun 01, 2025, 01:37 PM IST
Share

WhatsApp Useful Feature: आजकल WhatsApp सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं, बल्कि ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन गया है. कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिए कई फीचर्स ऑफर करती है. इन्हीं में से एक फीचर है व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करना. यह फीचर  खास तौर पर उन लोगों के लिए बहुत यूजफुल है जो अपने दोस्तों, परिवार या सहकर्मियों को वीडियो कॉल पर अपने फोन पर कुछ दिखाना चाहते हैं, जैसे कोई फोटो, वीडियो, प्रेजेंटेशन या किसी ऐप को इस्तेमाल करने का तरीका. आइए आपको व्हाट्सएप कॉल पर स्क्रीन शेयर करने का तरीका बताते हैं. 

WhatsApp पर स्क्रीन शेयर कैसे करें?

WhatsApp पर स्क्रीन शेयर करना बेहद आसान है. आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 

मोबाइल पर 

वीडियो कॉल शुरू करें - सबसे पहले उस व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल शुरू करें जिसके साथ आप अपनी स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं.
स्क्रीन शेयर आइकन पर टैप करें - वीडियो कॉल के दौरान आपको स्क्रीन के निचले हिस्से में एक स्क्रीन शेयर आइकन दिखेगा. 
कन्फर्म करें और शुरू करें - आइकन पर टैप करने के बाद आपको एक पॉप-अप मिलेगा जिसमें आपकी स्क्रीन शेयर करने की अनुमति मांगी जाएगी. यहां आपको कन्फर्म करना होगा. 
शेयरिंग शुरू - अब आपकी स्क्रीन पर जो कुछ भी दिखेगा, वह वीडियो कॉल पर मौजूद दूसरे लोगों को भी दिखाई देगा. आप अपनी स्क्रीन पर कोई भी ऐप खोल सकते हैं, तस्वीरें दिखा सकते हैं या वेबसाइट ब्राउज कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - फ्रिज में होगा जोरदार धमाका? गूंज उठेगा पूरा मोहल्ला, भूलकर भी न करें ये गलती

डेस्कटॉप पर 

WhatsApp डेस्कटॉप ऐप खोलें - सुनिश्चित करें कि आपके पास WhatsApp का डेस्कटॉप ऐप इंस्टॉल है (यह वेब वर्जन पर काम नहीं करता है).
वीडियो कॉल शुरू करें - जिस व्यक्ति के साथ आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं, उसके साथ वीडियो कॉल शुरू करें.
शेयर आइकन पर क्लिक करें - कॉल विंडो में शेयर आइकन पर क्लिक करें.
ऑप्शन चुनें - आपको अपनी पूरी स्क्रीन या किसी खास ऐप को शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा. अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें.
शेयरिंग शुरू - अब आपकी स्क्रीन या चुना हुआ ऐप कॉल पर मौजूद लोगों को दिखाई देगा. 

यह भी पढ़ें - स्मार्टफोन में क्या होती है IP रेटिंग? पानी और धूल से कितना सुरक्षित है आपका फोन, यहां समझें

स्क्रीन शेयरिंग कैसे रोकें?

स्क्रीन शेयरिंग रोकने के लिए बस WhatsApp ऐप पर वापस जाए और स्टॉप शेयरिंग (Stop Sharing) बटन पर टैप करें.

Read More
{}{}